अगर आपके शहर में पीवीआर और सिनेपोलिस की मल्टीप्लेक्स चेन है तो यह खबर आपके लिए है.
इन दोनों मल्टीप्लेक्स चेन ने शुक्रवार यानी 20 जनवरी को देश भर में सिनेमा लवर्स डे मानने का फैसला किया है
इस दिन सिनेमा हॉल की कुछेक पीछे की आरामदायक विशेष लक्जरी कुर्सियों को छोड़कर सारी कुर्सियों का टिकट मात्र 99 रुपये प्लस जीएसटी में उपलब्ध रहेगा
आप किसी भी समय के शो में जा सकते हैं. चाहे थियेटर में कोई भी फिल्म लगी हो.
सिनेमा चेन की यह योजना केवल एक दिन के लिए है. मल्टीप्लेक्स चेन मालिकों के अनुसार कुछ शहरों में यह सुविधा नहीं दी जा रही
इनमें चंडीगढ़, पठानकोट और पॉन्डिचेरी शामिल हैं.