बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई में सोमवार को यानी रिलीज के छटवें दिन 7 करोड़ की कमाई की है।
जिसके बाद अब फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 77.24 करोड़ नेट हो गया है।
लेकिन यह रविवार के कलेक्शन की तुलना में तकरीबन 40 प्रतिशत कम है। इसलिए यह कलेक्शन चिंताजनक भी है।
वहीं दुनिया भर में फिल्म रविवार तक ही तकरीबन 22 करोड़ की कमाई कर चुकी थी
जिसके बाद अगर अब सोमवार की दुनिया भर के सिनेमाघरों की कमाई मिलाकर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है
इस तरह से सोमवार का दिन फिल्म के लिए बुरा भी रहा और अच्छा भी साबित हुआ है।
कमाई की बात करें तो पहले दिन 15.71 करोड़, दूसरे दिन 10.34 करोड़, तीसरे दिन 10.52 करोड़,
चौथे दिन 16.57 करोड़ और पांचवे दिन 17.08 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं वीकेंड के बाद कुल कलेक्शन 70 करोड़ से ज्यादा हो गया था।
लेकिन सोमवार को आइ भारी गिरावट ने फैंस को हैरान कर दिया है।
रणबीर कपूर के करियर की आखिरी रॉम-कॉम बताई जा रही फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की कहानी मिकी (रणबीर कपूर) और टिन्नी (श्रद्धा कपूर) की लवस्टोरी है।
फिल्म में इन दो स्टार्स के अलावा स्टेंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।