उर्फी जावेद एक समय में एक्टर पारस कलनावत को डेट कर रही थीं.

वैसे तो उर्फी और पारस के ब्रेकअप को सालों हो गए

लेकिन हाल-फिलहाल में दोनों एक दूसरे के टच में हैं

सोशल मीडिया पर कई बार दोनों एक्टर्स ने इंटरैक्ट भी किया है

उर्फी दोबारा पारस कलनावत के प्यार में पड़ गई हैं.

उर्फी ने पारस के लिए खुलेआम, इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार किया है..

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलता है’ फेम ने की आत्‍महत्‍या

ऐसा लग रहा है कि हसीना एक बार फिर पारस के प्यार में पड़ गई हैं.