वास्तु शास्त्र के अनुसार दीए को जलाने से पहले हमें कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ साधारण से नियमों का ध्यान रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है
और घर में सुख- समृद्धि हमेशा बनी रहती है।
यदि आपके घर में कोई मंदिर है तो सबसे पहले दीयों को मंदिर में जला कर रखें।
दीए में गोल बाती की जगह, लंबे बाती का प्रयोग करना चाहिए। तेल में दिए जलाएं।
दीपक जलाकर जिस थाली में रखें, उसी थाली में सोने व चांदी से बने आभूषण रखना न भूलें।
इससे माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है।
मंदिर में दीया जलाने के बाद तुलसी के पौधे में दीए जलाएं।
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा ईशान कोण में स्थित है।
तो ऐसे में तुलसी के पौधें में दीया जलाना काफी शुभ होगा।