ICC की टी20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल होते ही विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने दर्ज कर लिया है.
वह ICC की टेस्ट, टी20 और वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह पाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं.
कोहली तीन मौकों पर टेस्ट और 6 मौकों पर ICC की वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल हुए हैं. उन्हें चार बार वनडे टीम का कप्तान भी चुना गया था.
विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साल 2022 में उन्होंने टी20 फॉर्मेट में खूब रन बनाए.
एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और फॉर्म में वापसी की.
इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को कई अहम मैच जिताए. टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 296 बनाए थे.
साल 2022 के लिए ICC की टी20 टीम ऑफ द ईयर में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल हैं. इन तीनों ही प्लेयर्स ने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है
वहीं,पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है.
जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, सैम कुरेन, वानिंदु हसारंगा, हारिस रऊफ, जोशुआ लिटिल.
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है.
उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं
अब हाल ही में उन्हें ICC टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है.
इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने दर्ज कर लिया है, जिसे अभी तक कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.