टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं
रोहित का बयान भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच से आया था
उन्होंने कहा, वह टी20 क्रिकेट नहीं छोड़ रहे हैं. विराट कोहली के साथ रोहित ने खुद को टी20 टीम के लिए उपलब्ध बताया
रोहित के बयान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रतिक्रिया आई है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, हमें भारतीय क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना है ना कि किसी एक खिलाड़ी को लेकर
हमें लगता है कि हमें विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे बढ़ना होगा
हमें भविष्य को देखते हुए टीम बनानी होगी. लेकिन आखिरी फैसला चयनकर्ता ही लेंगे.
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर पूछे गए एक सवाल में जवाब में कहा
मैं टी20 क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि श्रीलंका सीरीज के लिए सीनियर्स को ब्रेक दिया गया था
रोहित ने कहा, लगातार मैच खेलना आसान नहीं है. सभी खिलाड़ियों को ब्रेक देना जरूरी है. मैं भी उसमें आता हूं
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच होंगे. आईपीएल के बाद देखते हैं क्या होता है. मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा हूं
रोहित के टी20 करियर पर फैसला जल्द हो सकता है.
बीसीसीआई ने रोहित और विराट का टी20 में भविष्य तय करने का फैसला चयनकर्ता को दिया
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, रोहित और विराट को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा
हमें अब उनसे आगे बढ़ना होगा. युवा खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा
रोहित शर्मा के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 148 मुकाबले खेले हैं
जिसमें उन्होंने करीब 31 के औसत से 3853 रन बनाए हैं
त के नाम 4 शतक और 29 अर्धशतक हैं
वहीं, विराट कोहली ने 115 टी20आई मुकाबले खेले हैं
उन्होंने 52.74 के औसत से 4008 रन बनाए हैं
कोहली ने टी20आई में एक शतक और 37 अर्धशतक बनाया है.