पहली बार विराट को अपनी पत्नी पाखी से प्यार का इजहार करते देखा जाएगा।
पहली बार विराट को अपनी पत्नी पाखी से प्यार का इजहार करते देखा जाएगा।
वहीं ये होता देख सई की दुनिया उजड़ने वाली है।
वहीं ये होता देख सई की दुनिया उजड़ने वाली है।
बताते चलें कि विराट ने जगताप और सई को एक-दूजे की बाहों में देख लिया था
बताते चलें कि विराट ने जगताप और सई को एक-दूजे की बाहों में देख लिया था
उसके बाद से ही वो सई पर भड़का हुआ है।
उसके बाद से ही वो सई पर भड़का हुआ है।
सई को जगताप की बाहों में देख विराट का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है।
सई को जगताप की बाहों में देख विराट का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है।
विराट का खून तब और ज्यादा खौला जब उसने सई से इसके पीछे की वजह पूछी और सई ने उसे कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया
विराट का खून तब और ज्यादा खौला जब उसने सई से इसके पीछे की वजह पूछी और सई ने उसे कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया
इसी गुस्से में विराट, पाखी से नागपुर चलने को कहता है
इसी गुस्से में विराट, पाखी से नागपुर चलने को कहता है
Show में Mohsin khan की होगी Entry , पाखी की
लाइफ में नई एंट्री होने वाली है.
Show में Mohsin khan की होगी Entry , पाखी की
लाइफ में नई एंट्री होने वाली है.
ये भी पढ़ें
लेकिन पाखी नहीं चाहती कि विराट ऐसी हालत में नागपुर जाए, इसलिए वो सई को ही चव्हाण हाउस चलने को कहती है
लेकिन पाखी नहीं चाहती कि विराट ऐसी हालत में नागपुर जाए, इसलिए वो सई को ही चव्हाण हाउस चलने को कहती है
हालांकि, पाखी के इस प्रस्ताव को सई रिजेक्ट करने वाली है।
हालांकि, पाखी के इस प्रस्ताव को सई रिजेक्ट करने वाली है।
Fill in some text
Fill in some text