मालदीव जाना हर कपल का सपना होता है.
खासकर लोग इसे हनीमून के लिए चुनते हैं.
यहां जाने के लिए भी आपको 30 दिन के लिए वीजा ऑन अराइवल मिल सकता है.
थाइलैंड जाना हर भारतीय का सपना होता है,
यहां जाने के लिए वीजा ऑन अराइवल की फैसिलिटी उपलब्ध है.
अगर आप आधुनिकता और प्राचीनता का संगम देखना चाहते हैं
मलेशिया विजिट जरूर करें. यहां जाने के लिए आप को ई-वीजा की जरूरत होती है.
भूटान को सबसे खुश देशों में एक माना जाता है.
अगर आप भी यहां जाकर थोड़ी खुशी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह मुश्किल नहीं है.
नेपाल अगर आप पहाड़ों की खूबसूरती को नजदीक से देखना चाहते हैं तो भारत के बहुत करीब इस देश में जाने का प्लान कर सकते हैं.