दिशा शो में दयाबेन के किरदार में कब वापसी करेंगी

सालों बाद शायद पता चल चुका है कि आखिर दिशा ने इस शो को क्यों छोड़ा था..

इसलिए शो को छोड़कर चली गई थीं क्योंकि वो मां बनने वाली थीं और उन्होंने मटर्निटी लीव ली थी

लेकिन उस बात को भी काफी समय हो गया और इस बारे में क्लैरिटी नहीं मिल सकी है

आखिर दिशा ने शो क्यों छोड़ा. दिशा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है

जिसमें उन्होंने जो बताया है, उसे ही उनके शो छोड़ने का कारण का जा रहा है.

एक पुराने इंटरव्यू के दौरान दिशा वकानी (Disha Vakani) ने कहा

उन्हें अपने किरदार की आवाज को मेनटेन करने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी

अगर आपने शो देखा है तो आपको पता होगा कि दया के किरदार की आवाज काफी अलग है

दिशा इंटरव्यू में कहती हैं कि उन्हें इस अजीब आवाज की वजह से कई बार गले में भी परेशानी होती थी

लेकिन भगवान की दया से उन्होंने सफलतापूर्वक इस किरदार को निभाया है

और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया है.