आपकी विवाह तिथि के अनुसार बताएंगे कि आपकी मैरिड लाइफ कैसी होगी।

1 नंबर

यदि आपकी शादी किसी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुई है

तो न्‍यूमेरोलॉजी के हिसाब से 2, 3, 4, 5, 7, 8,9 नंबर आपके लिए बहुत ही अच्‍छे हैं।

ऐसे लोग अपनी शादी को लेकर गंभीर तो होते ही हैं, मगर इनमें ईगो होता है और इससे उनके रिश्‍ते में थोड़ी टकरार रहती है।

जिन जातकों की शादी 2, 11, 20 तारीख को होती है,

वे लोग अपने रिश्‍ते में बहुत ज्‍यादा फेथफुल होते हैं।

इन्‍हें एक दूसरे से बहुत ज्‍यादा अटैचमेंट होता है।

यह एक दूसरे के लिए केयरिंग होते हैं और हर मुश्किल घड़ी में एक दूसरे की मदद करते हैं।

3, 30 और 12 तारीख को जिन जातकों की शादी हुई है

उनकी शादी बहुत सफल रहती है। इतना ही नहीं

उनके जीवन में हमेशा सुख और समरिद्ध रहती है।

इन जातकों को जीवन में अनुसाशन में रहना पसंद होता है

4, 13, 22 तारीख को जिन लोगों की शादी हुई है

उनकी मैरिड लाइफ (मैरिटल लाइफ में सुख-शांति के लिए टिप्‍स) लग्‍जीरियस होती है।

यह अपने रिश्‍ते से संतुष्‍ट होते हैं,

मगर इन जातकों को अपने साथी से बहुत सारी उम्‍मीदें होती हैं

जिन जातकों को 5, 14, 23 तारीख को जिन जातकों की शादी हुई होती है,

वे बहुत अधिक जिद्दी स्‍वभाव के होते हैं।

इन्‍हें रिश्‍तें में बहुत जल्‍दी निणर्य लेने की आदत होती है।

कई बार दोनों पार्टनर्स में अपने-अपने स्‍वभाव को लेकर टकराव भी हो जाता है, जो उनके रिश्‍ते को कमजोर बनाता है।

6, 15, 24 तारीख को जिन जातकों की शादी हुई है

वे बहुत ही ज्‍यादा फ्रेंडली होते हैं

उन्‍हें रिश्‍तेदारों के बीच पॉपुलर रहना पसंद होता है।

ऐसा देखा गया है कि इस तारीख को जिनकी शादी हुई होती है,

7, 16, 25 तारीख को जिन जातकों की शादी होती है,

उनकी मैरिड लाइफ बहुत ही सफल होती है

इन्‍हें यात्रा करना बहुत अधिक पसंद होता है। यह बहुत ही ग्रेसफुल जीवन व्‍यतीत करते हैं।

जिन जातकों की शादी 8, 17, 26 तारीख को होती है

उनकी मैरिड लाइफ बहुत ही सफल होती है।

बुरे समय में भी ये लोग अपने साथी का साथ नहीं छोड़ते हैं

9, 18, 27 तारीख को अगर आपका विवाह हुआ है,

तो ऐसे कपल्‍स के बीच में थोड़े मतभेद ( पति-पत्नी के बीच झगड़े के कारण) होते हैं

मगर समय के साथ-साथ यह मतभेद खत्‍म हो जाते हैं और उनमें प्‍यार भी बढ़ जाता है।