मेष राशिफल

मेष राशि को इस सप्ताह आपका ध्यान व्यावहारिक मुद्दों पर अधिक रहेगा. बहुत अधिक इमोशनल न हों. रोमांटिक और प्‍यार भरा सप्‍ताह बीतेगा.

वृष राशिफल

इस सप्ताह अपने कामकाज में सावधानी बरतें. यात्रा पर जा रहे हैं तो सामान की सुरक्षा करें और ईष्‍ट का स्‍मरण करें. कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होने का समय आ गया है.

मिथुन राशिफल

इस सप्ताह  नई कामयाबी मिलेगी. करियर में तरक्‍की होगी. अब तक रुके रहे काम अब बनने लगेंगे. पुरानी बुरी आदतें छोड़ने के लिए यह बढ़िया वक्त है.

कर्कराशिफल

इस सप्ताह प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. धन-संपत्ति के मामले में स्थिति अच्‍छी रहेगी. रुके काम पूरे होने में अभी भी समय लगेगा.

सिंह राशिफल

इस सप्ताह आवश्यक कामों पर ध्‍यान देंगे. महत्‍वाकांक्षी बनें, बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाएंगे. धन लाभ होगा. खरीदारी करेंगे.

कन्या राशिफल

इस सप्ताह ठीक नहीं है. जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है. गुस्‍सा न करें. वरना इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

तुला राशिफल

यह सप्ताह आक्रामकता हावी रह सकती है. मैरिड लाइफ में उतार-चढ़ाव रहेंगे. मेहनत करें. नए अवसर मिल सकते हैं.

वृश्चिक राशिफल

यह सप्ताह वर्कप्‍लेस पर अपने सहयोगियों से तालमेल बनाकर रखें. जिंदगी से रोमांस गायब रह सकता है. अनुभव का लाभ लेंगे. फैमिली ट्रिप पर जाने की योजना बना सकते हैं.

धनु राशिफल

इस हफ्ते आपका ध्‍यान सेहत पर रहेग. जीवन में खुशियां आएंगी. बेवजह खर्च न करें. जीवनसाथी और बच्चों के साथ समय बिताएं