सर्दियों के मौसम में स्किन में रूखापन आना लाज़मी है
कुछ खास उपाय कर के अपनी स्किन को फिट रखा जा सकता है
1- खीरे का रस स्किन के लिए होता है लाभदायक
2- बादाम के तेल से होता है लाभ
4- भरपूर पानी पिएं
5.चेहरे पर लगाएं एलोवेरा जैल
6. नारियल के तेल से करें मसाज
7. घी से आएगा चेहरे पर निखार