सालों से पेट में दर्द से जूझ रही महिला की डॉक्टरों ने जान बचाई.
पोन्नेबोयना श्रीनिवास (Ponneboyina Srinivas) और उनकी पत्नी शशिरेखा (Shashirekha) तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के चिववेमला मंडल के कुडाकुडा गांव के निवासी हैं. शशिरेखा को काफी समय से पेट में तेज दर्द हो रहा था.
वह अपने पति श्रीनिवास के साथ सूर्यापेट के कई अस्पतालों में गईं लेकिन अस्पताल उन्हें कोई भी राहत देने में नाकाम रहे.
महिला के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर
आखिर में जब वह अपने पति के साथ सूर्यापेट में श्री स्वाति अस्पताल में अपनी समस्या को लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए गई तो उन्होंने मेडिकल टेस्ट किया.
स्पताल के डॉक्टरों ने उसका स्कैन किया और उसके पेट में ट्यूमर पाया. शशिरेखा की घंटों तक चली सर्जरी और डॉक्टरों ने बड़ी मशक्कत से उसके पेट से 7 से 8 किलो वजन का एक बड़ा ट्यूमर निकाला.
इसके बाद उन्हें दर्द से काफी राहत महसूस हुई. शशिरेखा और उनके परिवार के सदस्यों ने सर्जरी करने वाले डॉक्टरों,
पैरामेडिकल स्टाफ और सूर्यापेट के निजी अस्पताल के प्रबंधन को धन्यवाद दिया.
डॉक्टरों ने कहा कि यह एक दुर्लभ सर्जरी है जो कहीं और नहीं की गई है.