‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, में अभिमन्यु और अक्षरा के फिर से एक छत के नीचे रहने के साथ शानदार ड्रामा देखा गया

दोनों ने घरवालों से बचकर एक दूसरे संग के करवा चौथ की रश्में अदा की हालांकि दोनों का सच सामने आ जाता है

अब आने वाले ट्विस्ट में एक बार फिर से अभिमन्यु और अक्षरा एक दूसरे से दूर होने वाले हैं.

कौन है राहुल नवलानी, जो वैशाली ठक्कर को दिन-रात कर रहा था टॉर्चर, तंग आकर Actres ने दे दी जान

आरोही और नील को एक साथ देख परेशान हुई अक्षरा, Show में आएगा ये ट्विस्ट

मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं! ये था Vaishali Thakkar का आखिरी Post, सुसाइड से पहले कही थी ये बात