हलासन दिमाग की मेमोरी पर असर डाल सकता है. इसे करने से दिमाग में रक्त का प्रवाह तेज होता है.

हठशैली के अन्तर्गत आने वाला ये आसन करने में बेहद ही आसान है

इससे दिमाग को मजबूत बनाने के साथ साथ तनाव को दूर करने में मदद मिल सकती है.

पद्मासन को कमल मुद्रासन भी कहते हैं. दिमाग को शांत करने, एकाग्रता लाने और दिमाग के फंक्शन को तेज करने के लिए पद्मासन काफी कारगर है

इससे दिमाग की तनी हुई मांसपेशियों को आराम मिल सकता है

जिससे दिमाग एक्टिव होकर काम करने लगता है.

Weekly Health Horoscope: इन राशियों को अपनी फिटनेस का रखना होगा ध्यान

इसके अलावा तनाव और एंजाइटी भरे दिमाग को राहत देने में इस आसन को काफी अच्छा माना जाता है.

ये एक तरह का प्राणायाम है जो दिमाग में तेजी से फैलती टेंशन और स्ट्रेस को दूर करने में मदद कर सकता है

इससे दिमाग को बेहतर महसूस करवाने वाले हॉर्मोन एक्टिव हो सकते हैं

स्ट्रेस के साथ साथ दिमागी थकान दूर की जा सकती है.

इसके अलावा, मेमोरी बूस्ट करने, चिंता, गुस्सा, निगेटिव विचार आदि को भी कम कर सकते हैं.

ये आसन आपके दिमाग में रक्त की आपूर्ति को तेज कर सकता है

जिससे दिमाग एक्टिव होकर ज्यादा तेजी से काम करना शुरू कर देता है.

ये दिमाग की नसों को रिलैक्स करता है जिससे चिंता,

तनाव से राहत मिल सकती है. इसके अलावा, ये कमर दर्द को भी दूर करने में मदद कर सकता है.

ये आसन दिमाग की क्षमता बढ़ाता है, फैसले लेने की गति तेज करता है

मेमोरी फंक्शन बूस्ट करता है

ये आसन मस्तिष्क के तंत्रिका तंत्र को रिलैक्स कर दिमाग की तनाव भरी नसों को शांत करने में मदद कर सकता है.