Weekly Horoscope 18-24 September: कुंभ राशि वालों को लिए यह सप्ताह जरा ज्यादा ही भागदौड़ वाला रहने वाला है। (Weekly Horoscope) सप्ताह की शुरुआत में निजी जीवन से जुड़ी कोई परेशानी या फिर घर के किसी बुर्जुग की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए उन्हें कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम और प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में किसी के साथ उलझने की बजाय लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें। इस सप्ताह वाहन सावधानी के साथ चलाएं क्योंकि चोट-चपेट लगने की आशंका है। सप्ताह के मध्य में आपके वित्तीय कौशल की परीक्षा हो सकती है।
यह समस्या कारोबार से जुड़े लोगों से लेकर आम गृहणी को झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में धन का प्रबंधन करके चलें और बेवजह के खर्चों से बचें। सप्ताह के उत्त्रार्ध में आपको धन के साथ आपको अपनी ऊर्जा का भी सुदपयोग करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो आप इस कठिन समय को भी बड़ी आसानी से पार कर जाएंगे। (Weekly Horoscope) कुंभ राशि के जातकों को इस दौरान करियर या कारोबार में रिस्क लेने से बचना चाहिए। ध्यान रहे कि यदि एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने की संभावना बन रही हो तो ऐसा करने से बिल्कुल नहीं चूकें। प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाए रखने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं और उतावलेपन से बचें। कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपकों सही राह दिखाने के साथ आपका संबल बनेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाकर श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
Weekly Horoscope 18-24 September: मकर राशि जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा