Weekly Horoscope 18-24 September सितंबर का मास का तीसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है। राशिफल में बताया गया है कि यह सप्ताह सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस सप्ताह में कुछ राशियों को आर्थिक व कार्यक्षेत्र में सफलता के नए अवसर प्राप्त होंगे। वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस सप्ताह इन क्षेत्रों में सतर्क रहना होगा।
मेष राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इस दौरान परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है। पूरा पढ़ें
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध आपके लिए ज्यादा शुभता और सफलता लिए रहेगा। ऐसे में आपको इस दौरान आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य इसी दौरान निबटाने का प्रयास करना चाहिए। पूरा पढ़ें
मिथुन राशि
इस जातकों को सप्ताह की शुरुआत में किसी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण आपके सोचे हुए काम समय पर नहीं पूरे हो पाएंगे और आपको अपने इस दौरान आपके जीवन में कुछेक बड़े खर्च आ सकते हैं। पूरा पढ़ें
कर्क राशि
इस राशि वालों के करियर और कारोबार के लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपने (Weekly Horoscope) कार्यक्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। इस सप्ताह आपका जोश एवं पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। पूरा पढ़ें
सिंह राशि
इस राशि वालों को इस सप्ताह कार्यों में मनचाही सफलता और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी कार्य विशेष के लिए कार्यक्षेत्र या फिर समाज में सम्मानित किया जा सकता है। आपके कार्यशैली एवं परिश्रम की लोग तारीफ करेंगे। पूरा पढ़ें
कन्या राशि
इस राशि वालों के इस समय सितारे बुलंदी पर हैं। (Weekly Horoscope) आप जिस काम को हाथ लगाएंगे आपको उसमें मनचाही सफलता मिलती हुई नजर आएगी। हालांकि ऐसे समय में आपको जोश में आकर होश खाने और किसी चीज का अभिमान करने से बचना होगा। पूरा पढ़ें
तुला राशि
इस राशि के जातकों को इस सप्ताह उतनी ही चादर फैलानी चाहिए, जितना की पैर हो। कहने का अर्थ यह है कि इस सप्ताह आप अपनी क्षमता से अधिक कोई जिम्मेदारी या काम लेने की गलती न करें अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। पूरा पढ़ें
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों केा इस सप्ताह किसी के साथ बात-व्यवहार करते समय अपने क्रोध में नियंत्रण रखना होगा। ध्यान रहे कि इस सप्ताह आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बनी बात भी बिगड़ सकती है। पूरा पढ़ें
धनु राशि
इस राशि के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। (Weekly Horoscope) सप्ताह का पूर्वार्ध उत्तरार्ध के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर रहने वाला है। इस दौरान आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। पूरा पढ़ें
मकर राशि
बीते सप्ताह के मुकाबले यह हफ्ता मकर राशि के लिए शुभ रहने वाला है। (Weekly Horoscope) इस सप्ताह आपके सभी काम समय पर पूरे होते नजर आएंगे। जिसके चलते आपके भीतर एक अलग ही आत्मविश्वास रहेगा। पूरा पढ़ें
कुंभ राशि
इस राशि वालों को लिए यह सप्ताह जरा ज्यादा ही भागदौड़ वाला रहने वाला है। (Weekly Horoscope) सप्ताह की शुरुआत में निजी जीवन से जुड़ी कोई परेशानी या फिर घर के किसी बुर्जुग की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। पूरा पढ़ें
मीन राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में निजी जीवन में कुछेक समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी। घरेलू समस्याओं में उलझे रहने के कारण आपका कामकाज भी प्रभावित हो सकता है। पूरा पढ़ें