Weekly Horoscope 18-24 September: मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में निजी जीवन में कुछेक समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी। घरेलू समस्याओं में उलझे रहने के कारण आपका कामकाज भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में घर की चिंता को बाहर और बाहर की समस्याओं को घर के भीतर लाने की भूल बिल्कुल न करें।
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह सेहत और संबंध पर जरा ज्यादा ही ध्यान देने की जरूरत रहेगी। ऐसे में किसी के साथ बात-व्यवहार करते समय विनम्रता से पेश आएं और किसी के लिए मन में क्रोध न पालें। मीन राशि को इस सप्ताह मौसमी बीमारी या फिर किसी पुराने रोग के उभरने से शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। (Weekly Horoscope) ऐसे में किसी भी छोटी-मोटी पीड़ा की अनदेखी न करें और खानपान के साथ दिनचर्या सही रखें। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो किसी बहकावे में आकर जोखिम भरा निवेश न करें और धन का लेन-देन करते समय पूरी सावधानी बरतें। कारोबार से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।
Weekly Horoscope 18-24 September: कुंभ राशि जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा
बाजार में आई मंदी भी उनकी चिंता का बड़ा विषय बनेगी। हालांकि इस कठिन समय में आपके शुभचिंतक काफी मददगार साबित होंगे और आपके सिर का बोझ हल्का करने में खुले दिन से सहायता करते नजर आएंगे। यदि इन दिनों आपका भूमि-भवन को लेकर विवाद चल रहा है तो उससे जुड़ा कोई भी निर्णय असंमजस की स्थिति में न लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। ऐसे मसलों का हल निकालने के लिए उचित समय का इंतजार करें। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने भीतर अहंकार या क्रोध लाने से बचें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें तथा पूजा में नारायण कवच का पाठ विशेष रूप से करें।