Weekly अंक ज्योतिष : अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार, अप्रैल महीने का दूसरा सप्ताह मूलांक 8 वालों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा। मूलांक 8 के स्वामी शनिदेव हैं। वहीं, हिन्दू नववर्ष 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है, इस नव वर्ष क शनि मंत्री हैं, इसी कारण से मूलांक 8 वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा गुजरेगा। वहीं, मूलांक 1, 2, 3 वाले लोगों को जीवन में सफलता तो मिलेगी, लेकिन कुछ संघर्षों का सामना भी करना पड़ेगा। आइए जानते हैं जन्मतारीख के आधार पर 1 से 9 तक सभी मूलांकों के लिए कैसा रहेगा, अप्रैल का दूसरा सप्ताह।
मूलांक 1 : प्रत्येक कदम पर मिलेगी सफलता
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी और इस सप्ताह से आपका विजय रथ आगे बढ़ता जाएगा। समय अनुकूल हो रहा है एवं जीवन के संघर्ष का भी अंत हो रहा है। आर्थिक मामलों में किसी मातृतुल्य महिला की मदद आपको मिलेगी। प्रेम समबंध में किसी समाचार को प्राप्त कर मन दुखी हो सकता है एवं इस सप्ताह आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय को टाल देना चाहिए। सप्ताह के अंत में एक नई शुरुआत आपके जीवन में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे।
मूलांक 2 : बिजनेस में तरक्की होगी Weekly अंक ज्योतिष
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं कोई नया प्रोजेक्ट आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। एक नई शुरुआत आपके करियर के लिए लाभ लेकर आएगी। आर्थिक व्यय इस सप्ताह अधिक हो सकते हैं और इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेम सम्बधों में धीरे-धीरे सुधार आएगा और रोमांस परवान चढ़ेगा। इस सप्ताह व्यय अधिक हैं और इस तरफ आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में आलस्य से बचेंगे, तो जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होगी और सफलता के मार्ग में कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको मिल सकती है।
मूलांक 3 : कार्यक्षेत्र में कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेंगी
इस सप्ताह लव लाइफ में रौनक रहेगी और आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा। आप में से कुछ एक के लिए विवाह के शुभ संयोग भी बन रहे हैं। आर्थिक मामलों में पुराने प्रोजेक्ट दोबारा से शुरू हो सकते हैं। आर्थिक धन लाभ की भी प्रबल स्तिथियां बनती जाएंगी। कार्यक्षेत्र में पुराने प्रोजेक्ट दोबारा से शुरू होते जाएंगे और कोर्ट कचहरी के मामले आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे। हालांकि, सप्ताह के अंत में विधि के मामलों में विजय प्राप्त होगी और सप्ताह के अंत में अपने पर भरोसा कर निर्णय लेंगे, तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
मूलांक 4 : धन लाभ के योग बन रहे हैं
प्रेम सम्बधों में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा और आप अपनी लव लाइफ़ के सुंदर भविष्य के लिए प्लानिंग मूड में भी रहेंगे। आर्थिक मामलों में धन लाभ रहेंगे। अपनी इंट्यूइशन का अनुसरण कर निर्णय लेंगे, तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। कार्यक्षेत्र में अचानक से हानि उठानी पड़ सकती है। इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में बहुआयामी दृष्टिकोण से काम करेंगे, तो जीवन में सफलता के मार्ग में आगे बढ़ते जाएंगे।
मूलांक 5 : निवेश से मिलेगा बम्पर लाभ Weekly अंक ज्योतिष
आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह उत्तम है और साझेदारी में किए गए निवेश आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे। इस सप्ताह धन लाभ कई मामलों में रहेगा। जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त करेंगे। प्रेम सम्बधों में आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा। लव लाइफ में सुखद अनुभव रहेंगे। आपके साथी इस सप्ताह आपको काफ़ी अटेन्शन देंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ खटपट हो सकती है। बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाएंगे, तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में समय अनुकूल होता जाएगा एवं लव लाइफ़ में सुखद अनुभव रहेंगे।
मूलांक 6 : प्रेम सम्बधों में ध्यान रखने की जरुरत Weekly अंक ज्योतिष
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं प्रोजेक्ट में लाभ की तरफ बढ़ेंगे। यह सप्ताह कार्यक्षेत्र में लाभकारी रहेगा। आर्थिक मामलों में समय धीरे-धीरे अनुकूल होता जाएगा। प्रेम सम्बध में भावनात्मक तौर पर समय कठिन हो सकता है। इस तरफ प्यार से स्थितियों को सुलझाएंगे, तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में मन बेचैन रहेगा। किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा।
मूलांक 7 : खट्टा-मीठा रहेगा यह सप्ताह Weekly अंक ज्योतिष
यह सप्ताह आपके लिए खट्टे-मीठे अनुभव लेकर आ रहा है। आर्थिक मामलों में अपने पर भरोसा कर निवेश करेंगे, तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। कार्यक्षेत्र में उतार चढ़ाव तो रहेंगे, लेकिन अंत में समय अनुकूल होता जाएगा। इस सप्ताह आपकी लव लाइफ में बाहरी कारणों की वजह से मन में द्वेष बड़ सकते हैं और लव लाइफ में कष्ट रहेंगे। सप्ताह के अंत में समय अनुकूल होता जाएगा और मन प्रसन्न रहेगा।
मूलांक 8 : मन में दुविधा रहेगी
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी और सप्ताह की शुरुआत में ही आपको अपने प्रोजेक्ट से संबंधित कोई सुखद समाचार मिल सकता है।आर्थिक मामलों में समय अनुकूल रहेगा एवं आपको धन सम्बधित मामलों में लाभ होगा। प्रेम सम्बध में तनाव और बेचैनी महसूस करेंगे। सप्ताह के अंत में कोई दो कारणों की वजह से मन में कन्फ़्यूज़न रहेगा कि इनमें से किस में आगे बढ़ें। आपकी इंट्यूइशन आपको सही राह में आगे लेकर जाएगी।
मूलांक 9 : आर्थिक मामलों में सोच-समझकर फैसला लें Weekly अंक ज्योतिष
कार्य क्षेत्र में धीरे-धीरे सुधार इस सप्ताह नज़र आएंगे। प्रेम सम्बध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा और लव लाइफ़ में ख़ुशियां दस्तक देंगी। आर्थिक मामलों में सोच-समझ कर लिए गए निर्णय आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ सकते हैं। सप्ताह के अंत में सुख समृद्धि के संयोग धीरे-धीरे बनते जाएंगे।
Weekly Rashifal 8 से 14 April, जानिए नवरात्र पर कैसा बीतेगा समय
https://www.facebook.com/webmorcha