weekly numerology: इन तारीखों में जन्में लोगों की खुलेगी किस्मत

weekly numerology 30 जनवरी से 5 फरवरी 2023: अंक ज्योतिष में मनुष्य की जन्म तारीख के जोड़ के आधार भविष्‍यफल का निर्धारण किया जाता है। उदाहरण के लिए समझें यदि किसी मनुष्य का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस मनुष्य का मूलांक कहा जाएगा। यदि किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। जानें सभी 1 से 9 मूलांक तक के जातकों के लिए सप्ताह कैसा रहेगा.

मूलांक -1

यह Week आपके जीवन में बेहतरीन बदलाव लाएगा. सैलरी में बढ़ोतरी, प्रमोशन के योग बनेंगे. जीवन में आगे बढ़ने का रास्‍ता साफ होगा और आप अपने लक्ष्‍य की ओर एक कदम बढ़ाएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धर्म के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. कारोबार में लाभ होगा.

मूलांक -2

इस Week चुनौतियां बनी रहेंगी. बच्चों की ओर से चिंता हो सकता है. सेहत नासाज रह सकती है. मानसिक शांति के लिए आप सहायता ले सकते हैं. हालांकि Week का अंत बढ़िया रहेगा.

मूलांक -3

अगला Week बेहतरीन रहेगा. आप राजाओं जैसा जीवन जिएंगे. सुविधाएं आपके पास चलकर आएंगी. आय बढ़िया रहेगी. नया घर बनाने या खरीदने का सपना पूरा होगा. कारोबार बढ़िया चलेगा. करियर में नया अवसर मिल सकता है.

Weekly Horoscope: इन राशियों का इस सप्ताह लव लाइफ रहेगा शानदार

मूलांक -4

इस Week आपको कोई उपहार मिल सकता है. यदि आपका लक्ष्य साफ हो तो इस Week उस दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं. आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा. ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. कहीं से पैसा मिल सकता है. परिवार से मदद मिलेगा.

मूलांक -5

इस Week आपके जीवन में कुछ बढ़िया होगा, जो आपको खुशियों से भर देगा. पुराने संबंध टूट सकते हैं और नए रिश्ते बनने के रास्ते खुलेंगे। अगली चुनौती का सामना करने के लिए आप तैयार हैं. अपने डर पर काबू पाएं.

मूलांक -6

इस Week आपके व्यक्तित्व का नया रूप सामने आएगा. आप चिंतित रह सकते हैं लेकिन अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए आप कोशिश करते रहेंगे. आप कुछ नया सीखेंगे और बेहतर मनुष्य बनेंगे. अपने लक्ष्‍य पर ध्‍यान दें. नेतृत्‍व की भूमिका में रहेंगे.

मूलांक -7

इस Week  उम्मीद बनाएं रखें, जरूरी आपके सपने पूरे होंगे. कुछ नया सीखेंगे. कोई धोखा दे सकता है. अड़चनों से घबराएं नहीं, बल्कि प्रयास करते रहें. आपको सफलता जरूर मिलेगी.

मूलांक -8

इस Week आपको कुछ आराम करना चाहिए. साथ ही शांति का आनंद लें. कुछ लोगों को लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. आपकी बाधाएं दूर होंगी. Week का अंत बढ़िया  रहेगा.

मूलांक – 9

इस Week आप अपनी शक्तियों को पहचानेंगे और उनका भरपूर उपयोग करेंगे. आध्यात्मिक स्तर पर प्रगति करेंगे. आपके दबे हुए लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं के साकार होने का वक्त आ गया है. प्रेम पर भरोसा रखें और जीवन का आनंद लेंगे.

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: