रायपुर। सोमवार को छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष के अश्लील वीडियो वायरल के बाद अब सीएम भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर में कथित बीजेपी नेता के रोमांटिक फोटोशूट करते हुए फोटा वायरल हुआ है। वायरल फोटो के बाद हडकंप मचा हुआ है।
सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर रायपुर के पुलिस पैरेड ग्राउंड स्थित स्टैट हैंगर की बताई जा रही है। जिस हेलीकाप्टर में ये फोटोशूट हुआ है, उसे सीएम भूपेश बघेल उपयोग करते हैं। ऐसे में इतने संवेदनशील क्षेत्र में VVIP चौपर के इस्तेमाल पर हंगामा मच गया है।
सोशल मीडिया पर हेलीकाप्टर में वेडिंग फोटोशूट की एक तस्वीर वायरल एक प्रेमी जोड़ा हेलीकाप्टर के पास मौजूद है, जिसमें एक फोटो में युवक हेलीकाप्टर की सीट पर बैठा है, जो लड़की को हाथ पकड़कर चौपर पर बिठाने की कोशिश कर रहा है, वहीं एक फोटो में कपल रोमांटिक अंदाज में हेलीकाप्टर से चिपककर खड़े हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने साजिशन हेलीकाप्टर में फोटोशूट कराया है।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
9617341438, 7879592500, 7804033123