जब प्रधानमंत्री से भेंट करने अचानक पहुंच गए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद, जानें वजह

webmorcha.com

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रधानमंत्री मोदी से भेंट ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद से ही कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं और उनके कई बयान वायरल हो रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को PM नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश के सम्भल में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया.

PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘मुझे 19 फरवरी को होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में PM नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसे स्वीकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद.’ बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस में रहते हुए कांग्रेस की नीतियों और राम मंदिर पर उसके स्टैंड के मुखर आलोचक रहे हैं.

webmorcha.com
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रधानमंत्री मोदी

हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात

कांग्रेस नेता के इस पोस्ट का जवाब देते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आस्था और भक्ति से जुड़े इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आमंत्रण देने के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद जी.’ दरअसल, यह मुलाकात भले ही एक धार्मिक कार्यक्रम के निमंत्रण से जुड़ा है, मगर लोग अब इसके राजनीतिक मायने निकालने लगे हैं. सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. पिछले कुछ समय से वह कांग्रेस नेतृत्व के कुछ फैसलों की आलोचना कर रहे हैं. कृष्णम ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के भाग नहीं लेने के फैसले की भी आलोचना की थी. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि उन्हें सूली पर चढ़ना मंजूर है, मगर सिर झुकाना मंजूर नहीं.

interim budget: इन क्षेत्रों में बल्ले-बल्ले, बजट से किसे क्या मिला यहां जानिए सबकुछ

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़: 40 साल बाद सौ रुपये की रिश्वत के मामले में बरी हुआ आरोपी, हाईकोर्ट ने MPSRTC के बिल असिस्टेंट जागेश्वर प्रसाद अवस्थी को दोषमुक्त माना

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रधानमंत्री मोदी
Mahasamund's daughter Divya Rangari brought pride to the nation, reached the finals

महासमुंद की बेटी दिव्या रंगारी ने बढ़ाया मान, फाइनल में पहुँची टीम, भारतीय टीम ने इंडोनेशिया को हराकर बनाया इतिहास, जिले में खुशी की लहर

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रधानमंत्री मोदी
Edit Template