Saturday, June 3, 2023
Homeमेरा गांव मेरा शहरजब ताला नहीं खुला, तो चोर 90 किलो के लॉकर 75 हजार...

जब ताला नहीं खुला, तो चोर 90 किलो के लॉकर 75 हजार रुपए के साथ ले उड़े, पुलिस जांच में जुटी  

महासमुंद- गुरुवार की रात मामाभांचा सहकारी समिति के लॉकर की चोरी हो गई। बतादें कि इस लॉकर में 75 हजार रुपए नगदी के अलावा किसानों से जुड़ी महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद था। चोर ने पहले तो लॉकर खोलने की कोशिश की जब लॉकर नही खुली तो दीवाल तोड़कर 90 किलो वजन के इस लॉकर को ही उठा कर ले गए। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।

गुरुवार को यहां हुई थी बैठक

  • गुरुवार को यहां कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई थी, बैठक के बाद शाम को सभी अपने घर चले गए। सुबह चौकीदार ने जानकारी दिया कि यहां चोरी हो गया है। सूचना मिलने पर अध्यक्ष सहित पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, और इसकी सूचना पुलिस को दी।

क्या था लॉकर में यह भी जानिए –प्रभारी रूपलाल साहू के अनुसार

  • लॉकर में करीब 75 हजार रुपए नगदी, बिल-ब्वाउचर तथा चेक बूक
  • बताया गया कि किसानों से वसूले गए कर्ज की राशि के अलावा राशन दुकानों में बिक्री की राशि इस लॉकर में था।

पहुंची डॉग स्कावयड की टीम

  • क्राइम ब्रांच, भीमखोज तथा महासमुंद की पुलिस जांच में जुटी हे।
  • शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने के बाद डॉग स्कावयड की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची
  • प्रभारी रूपलाल साहू ने भीमखोज थाना में घटना की जानकरी दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: