सलमान खान (Salman Khan) ‘बॉलीवुड के भाईजान’ हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. तस्वीर हो कोई वीडियो मिनटों में वो वायरल हो जाता है. हाल ही में एक वीडियो Social Media पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान मंच पर जूते उतारे (Salman Khan removes shoes) नजर आ रहे हैं.
वीडियो देख पहले तो लोग समझ नहीं पाए, लेकिन जब मामला जाना तो Social Media पर भाईजान की तारीफ किए बिना भी रह नहीं सके. आपको भी बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है.
सलमान खान (Salman Khan) के आप भी डाई हार्ट फैन हैं और अब तक आपने ये वीडियो नहीं देखा है,
तो देख लीजिए और जान लीजिए कि आखिर किसको सम्मान देने के खातिर ‘बॉलीवुड के भाईजान’ ने अपने जूते मंच (Salman Khan removes shoes) पर उतार दिए.
बाला साहेब ठाकरे के लिए उतारे जूते!
बाला साहेब ठाकरे कौन थे, ये महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा जानता हैं.
शिवसेना को नाम देकर राजनीति में अपना सिक्का चलाने वाले बाला साहेब ठाकरे का सम्मान आज भी बहुत किया जाता है.
दुनिया में भले वो आज नहीं हो, लेकिन उनके चाहने वाले उनकी तस्वीर का सम्मान पूरे भाव के साथ करते हैं.
सलमान खान भी बाला साहेब ठाकरे का बहुत सम्मान करते हैं.
हाल ही में इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला,
जब सलमान खान ने बाला साहेब की तस्वीर को श्रद्धांजलि देने के लिए मंच पर पहुंचे और उनके सम्मान में जूते उतार दिए.
ये था माजरा
दरअसल, मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्चिंग का एक वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हाल ही में ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट मुंबई के ताज होटल में रखा गया.
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के साथ Bollywood के कई दिग्गज पहुंचे थे.
मंच पर बाला साहेब के अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज,
बाला साहेब की पत्नी मीनाताई ठाकरे और दिवंगत आनंद दिगे की तस्वीर लगाई हुई थी,
जिनके जीवन पर आधारित ये फिल्म बनी थी.
सलमान ने इन सभी की फोटोओ पर हार चढ़ाने से पहले अपने जूते उतारे और उसके बाद जाकर श्रद्धांजलि दी.
Social Media पर वायरल हो रहा है वीडियो
सलमान खान का ये वीडियो अब Internet तेजी से वायरल हो रहा है.
उनके कई फैंस इस वीडियो को लगातार Social Media पर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में सलमान के इस सम्मान को देख Fans जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Salman Khan का वर्कफ्रंट
सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों में भी बिजी हैं.
वह वर्तमान में ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में व्यस्त हैं
और तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’ में तेलुगु आइकन चिरंजीवी,
नयनतारा और सत्यदेव कंचरण के साथ दिखाई देंगे.
इसके अलावा वह कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में जनर आने वाले हैं,
जो 2023 में रिलीज होने वाली है.