महासमुंद। ग्राम पंचायत बेमचा में हितग्राही ने इसलिए तलवार उठा लिया कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम नहीं जुड़ा है। आरोपी पवन चंद्राकर द्वारा सचिव चंद्रमणी चंद्राकर को ग्राम पंचायत भवन में घुसकर जान से मारने का प्रयास किया। सचिव की शिकायत पर महासमुंद सिटी कोतवाली ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
http://वृश्चिक राशि के जातक जमानत में न पड़े, धनु राशि के जातक के लिए आज का दिन अच्छा संभव
सचिव ने पुलिस को ऐसे दिया आवेदन
थाना प्रभारी महोदय जी सिटी कोतवाली महासमुंद विषय- रिर्पोट दर्ज करने बाबत़ । महोदय, उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि मै चंद्रमणी चंद्राकर सचिव ग्राम बेमचा में पदस्थ हूं, जो कि रोज की तरह मै अपना कार्यालय ग्राम पंचायत भवन को खोलकर शासकीय कार्य मैं एवं भृत्य रोहित सेन एवं प्रेरक झम्मन साहू,काम कर रहे थे। (पेशन सुचि का आधार बैंक खाता का मिलान कर रहा था) उसी दौरान ग्राम के पवन चंद्राकर पिता भुवन चंद्राकर वार्ड 8 के निवासी शराब पीकर मेरे कार्यालय के अंदर घुसकर मुझे प्रधानमंत्री आवास क्यों नही मिल रहा करके गाली देने लगा तब उसे कार्यालय से बाहर रोहित सेन भृत्य द्वारा बाहर किया गया।
http://सरकारी साइकिल में ब्रेक तो छोड़िए साहब, टायर में बिना हवा ही हितग्राही के जिम्मे
उसके पश्चात उक्त व्यक्ति घर चला गया और घर से तलवार लेकर फिर ग्राम पंचायत कार्याल में घुसकर दोनों हाथों से तलवार उठाकर जानलेवा हमला किया, तो मै तत्काल खुर्शी से पीछे हटा और तलवार सीधा टेबल में पडा, जिसमें टेबल क्लाथ, टेबल कट गया उसके पश्चात रोहित सेन (भृत्य) झम्मन साहू प्रेरक एवं पंच राजू रात्रे द्वारा तलवार को उनके हाथों से छुड़ाया और उनके द्वारा मुझे जान से मारने धमकी देते हुए गाली गलौच करते हुए शासकीय दस्तावेज पेंशन सुचि को फाड़ दिया गया, अत: महोदय से निवेदन है कि तत्काल उक्त व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की कृपा हो। सिटी कोतवाली ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
http://एक फोन लगाइए आपके घर पहुंच जाएंगे पौधे, पढ़िए कलेक्टर, एसपी और सीईओं ने किया शुभारंभ
इन धाराओं पर हुई कार्रवाई
अपराध धारा 186, 353, 294, 506, भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया आवेदन नकल जैल है ।
http://हाईटेक निकला अवैध शराब कारोबारी, पुलिस पहुंचने के पहले ही समेटा सामान