रेलवे स्टेशन पर गाना क्यों गाती थी रानू? शो में सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तां
नई दिल्ली. रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल सोशल मीडिया पर वायरल होकर रातों-रात बॉलीवुड की मायानगरी पहुंच गई हैं. सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर का गाना गाकर वे सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरने में कामयाब रहीं और उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ अपना पहला गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है. दरअसल, रानू मंडल हाल ही में टीवी रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में मेहमान बनकर पहुंची थीं. यहां पर जब शो के होस्ट जय भानूशाली ने उनके पूछा कि वो रेलवे स्टेशन पर इस तरह गाने क्यों गाती थीं? तब रानू मोंडल ने बताया कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है.
http://बाइक सवार बाप-बेटी को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही दोनों की मौत
इसलिए वो रेलवे स्टेशन पर रहकर गाने गाती थीं और यहीं से अपना पेट भरती थीं. रानू मंडल के गाने सुनने के बाद कभी उन्हें कोई बिस्किट तो कभी खाना और पैसे दे जाया करता था. गौरतलब है कि वीडियो वायरल होने की वजह से रानू करीब एक दशक बाद अपनी बेटी को फिर से मिल पाई हैं. रानू मोंडल और उनकी बेटी पिछले 10 सालों से संपर्क में नहीं थे. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया ने मां-बेटी को साथ ला दिया है. एक दशक के बाद रानू की बेटी ने घर आकर उनसे मुलाकात की. रानू ने बताया कि ये उनकी दूसरी जिंदगी शुरू हुई है इसे वो बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी.
http://पार्सल के अंदर निकला कोबरा सांप, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks