महासमुंद। पिथौरा. विकासखंड के ग्राम बुंदेली मे वार्ड 10 में रहने वाली सुनीता सोनवानी को उसके ही पति ने होली की रात 2 मार्च को मामुली बात को लेकर झगडा किया फिर मारपीट किया, पति शराब के नशे में था फिर पत्नी पर केरोसीन डाल दिया सुनीता जैसे-तैसे कर वहां से अपने पडो़सी के घर तरफ भागी वहा़ं पर अपने रिश्तेदार के घर शौचालय मे डरी सहमी छिपी रही फिर उसका शराबी पति अपने मां के साथ उसे ढूंढते हुए पहुंचा शराबी पति लेखराम सोनवानी उर्फ सोनू ने अपनी मां के साथ उसे शौचालय से उसके बाल पकडकर उसे खीचते हुए गली मे घसीटते हुए मारते मारते अपने घर ले गया मोहल्ले के लोग बीच बचाव करने लगे तो सभी को गंदी गंदी गांलिया देकर मै अपने पत्नी के साथ कुछ भी करुं ऐसा कहते हुए घर ले जाकर महिला के उपर आग लगा दिया कुछ लोग वहां पहुंचे तब तक महिला बुरी तरह से जल चुकी थी। मोहल्ले के लोग तुंरत गाडी बुलवाकर उसे हास्पीटल भेजे हास्पीटल में दो दिन इलाज के बाद महिला की मौत हो गई। महिला की शव घर लाने के बाद महिला के परिजन और गांव वालो मे भारी आक्रोश था, लोग उसके शव को दफन करने से पहले शराबी पति की गिरफ्तारी की मांग करने लगे मौके पर पहुची बुंदेली पुलिस चौकी के द्वारा भीड को शांत कराया गया, पुलिस द्वारा पंचनामा लिया गया फिर देर रात तक शव को जलाया गया पुलिस वालो का कहना की केश डायरी आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा, लेकिन आज 26 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया है। महिला के माता और उसके घर वाले अपनी बेटी के हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है कई दिनो से पुलिस चौकी का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नही होने की बात कह रहे है पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अभी मोहल्ले में जाकर कुछ लोगों का बयान लिया गया है कुछ लोग बाकी है। आरोपी के घर की नक्शा लेना बाकी है चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया की आरोपी के घर मे ताला लटका है सभी फरार हो गए हैं, उनकी खोजबीन की जा रही है, जल्दी ही उसे पकड लेंगे। आरोपी के गिरफ्तार नही होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है महिला के परिजन और गांव के लोग जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी नही होने से पुलिस चौकी बुंदेली की घेराव करने की बात कही है।