नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दौराला निवासी एक पत्नी किसी तांत्रिक के कहने पर अपने पति को खाने के लिए सिर्फ लड्डू दे रही है. पत्नी की इस हरकत से पति इस कदर परेशान हुआ कि उसने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है. अब मामला शहर के परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो वहां उसकी कहानी सुनकर अधिकारी भी हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी 10 साल पहले बिजनौर के शख्स से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं.
http://बिकनी पहने अनुष्का शर्मा हुई ट्रोल, यूजर्स ने VLC वीडियो प्लेयर से की तुलना
कुछ दिनों पहले अचानक पति की तबीयत खराब हो गई. इलाज से फायदा नहीं हुआ तो महिला किसी तांत्रिक के पास चली गई. तांत्रिक ने पति को सिर्फ लड्डू खिलाने की सलाह दी. वह भी सुबह चार और शाम चार बजे से पहले. शख्स ने बताया कि पत्नी से खाना मांगने पर बार-बार खाने के लिए सिर्फ लड्डू मिलता है. इससे पति परेशान है. इस अजीब मामले को लेकर परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर भी हैरान हैं. उनका कहना है कि यहां पति-पत्नी के बीच टूटते रिश्तों को जोड़ा जाता है, अंधविश्वास का इलाज नहीं होता है.
http://संजय दत्त की नकल, थाना प्रभारी ने युवती को भगाकर की तीसरी शादी
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks