घर बैठे 1100 रुपए तक खरीदे सस्ता सोना, मिलेंगे इससे ये 3 फायदे

दिल्ली। सोने की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए मोदी सरकार ने सस्ते सोने खरीदने का मौका दिया है। यह स्कीम 9 से 13 सितंबर के बीच सरकारी योजना में सस्ता सोना खरीदने का मौका मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत बाजार रेट के मुकाबले करीब 1100 रुपए कम में सोना खरीद सकते है. मौजूदा समय में सोने की कीमतें 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम है. लेकिन, इस योजना के तहत 38,900 रुपए प्रति दस ग्राम में सोना मिलेगा. साथ ही, गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर आपको ब्याज भी मिलेगा. इसके अलावा ऑनलाइन खरीदने पर सरकार 50 रुपए की छूट भी मिल रही है.

यहां जानते हैं  कैसे आप खरीद सकते हैं आप सोना : इस स्कीम की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी. इसका मकसद फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाना तथा सोने की खरीद में उपयोग होने वाली घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना है. घर में सोना खरीद कर रखने की बजाय अगर आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश करते हैं, तो आप टैक्‍स भी बचा सकते हैं. कहां से खरीदें सस्ता सोना- की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुने गए पोस्ट ऑफिस और एनएसई एवं बीएसई के जरिए होती है. आप इन सभी में किसी भी एक जगह जाकर बॉन्ड स्कीम में शामिल हो सकते हैं.

यहां पर मिलेगी 50 रुपए की एक्सट्रा छूट- वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार ने आरबीआई की सलाह से ऑनलाइन आवेदन और भुगतान करने पर बॉन्ड की कीमत में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट दी है. मतलब साफ है कि इन गोल्ड बॉन्डस की कीमत 3,890 रुपए प्रति ग्राम तय है. अगर आपने ऑनलाइन बुक किया तो आपको 50 रुपए की छूट मिलेगी. यानी फिर कीमत हो जाएगी प्रति ग्राम 3,840 रुपए.

(1) मिलेगा ज्यादा मुनाफा- इस स्कीम के तहत इनिशियल इन्वेस्टमेंट पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.

(2) ऐसे होगी भारी बचत-  बांड की कीमतें सोने की कीमतों में अस्थिरता पर निर्भर करती है. सोने की कीमतों में गिरावट पर गोल्ड बॉन्ड नकारात्मक रिटर्न देता है.

> इस अस्थिरता को कम करने के लिए सरकार लंबी अवधि वाले गोल्ड बॉन्ड जारी कर रही है.

>> इसमें निवेश की अवधि 8 साल होती है, लेकिन आप 5 साल के बाद भी अपने पैसे निकाल सकते हैं. पांच साल के बाद पैसे निकालने पर कैपिटल गेन टैक्स भी नहीं लगाया जाता है.

(3) आप ले सकते हैं लोन-जरूरत पड़ने पर गोल्ड के एवज में बैंक से लोन भी लिया जा सकता है. गोल्ड बॉन्ड पेपर को लोन के लिए कोलैटरल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की तरह होता है.

 

हमसे जुड़िए…

https://twitter.com/home

https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

https://webmorcha.com/

https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/

9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123

 

Leave a Comment

‘ब्यूटीपार्लर के पैसे दिए बिना भागीं’ उर्वशी रौतेला! CSK vs GT: अहमदाबाद में मैच के दौरान होगी बारिश! CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका CSK vs GT : कैसी होगी एमएस धोनी की प्‍लेइंग इलेवन, जानिए इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर में किसकी होगी एंट्री! The Kapil Sharma Show से होगी अर्चना पूरन सिंह की छुट्टी,ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हथियाने वाली है कुर्सी
%d bloggers like this: