Wednesday, June 7, 2023
HomeखेलWTC फाइनल में Virat Kohli करेंगे कप्तानी?

WTC फाइनल में Virat Kohli करेंगे कप्तानी?

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। भारत लगातार दूसरी बार इस Tournament का हिस्सा बनने जा रहा है। 25 अप्रैल को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था। इस Team में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जबकि रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं। पिछली बार जब टीम इंडिया ने World test championship के लिए क्वालीफाई किया था तब विराट कोहली Team के कप्तान थे, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व कोच ने एक बड़ा खुलासा करते हुए एक बात कही है।

विराट पर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट Team  के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा अगर किन्हीं कारणों से उपलब्ध नहीं रहते हैं तो world test championship फाइनल जैसे बड़े मैचों में विराट कोहली को कप्तानी सौंपी जानी चाहिए। शास्त्री ने आगे कहा कि भारतीय Team  मैनेजमेंट को पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर स्थगित हुए आखिरी Test  में कप्तानी के लिए कोहली को कहना चाहिए था चूंकि रोहित उस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे।

WTC Final 2023: WTC फाइनल के लिए MS Dhoni करेंगे टीम इंडिया में वापसी?

क्या बोले शास्त्री 

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि ऐसे बड़े मैच के लिए मैं चाहूंगा कि रोहित फिट रहें क्योंकि वह कप्तान हैं। लेकिन अगर किन्हीं कारणों से वह नहीं खेल पाते हैं तो भारतीय Team को उस दिशा में सोचना चाहिए।

उनसे पूछा गया था कि रोहित के नहीं खेलने पर क्या कोहली को Team  की कप्तानी करनी चाहिए।

शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भी ऐसा ही किया जाना चाहिए था। WTC Final:

उन्होंने आगे कहा कि रोहित के चोटिल होने पर मुझे लगा था कि विराट कप्तान होंगे।

अगर मैं कोच होता तो यही सुझाव देता। मुझे यकीन है कि राहुल (द्रविड़) ने भी यही दिया होगा।

मेरी उससे बात नहीं हुई है। विराट की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी।

 

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: