Tuesday, May 30, 2023
Homeकोमाखानहर दो पंचायत के बीच हाईस्कूल और किसानों के कर्ज माफ, बिजली...

हर दो पंचायत के बीच हाईस्कूल और किसानों के कर्ज माफ, बिजली बिल आधा करने घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी खल्लारी क्षेत्र में लड़ेगी चुनाव

महासमुंद. कुछ ही महीनों छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सभी पार्टी अपने घोषणा पत्र के साथ चुनाव में लड़ने को तैयार है। आम आदमी पार्टी ने पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है। खल्लारी विधानसभा में संतोष चंद्राकर को मैदान में उतार रही है। संतोष चंद्राकर ने बताया जो घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है, वह लोगों के राय के अनुसार बन रही है।

http://फर्जी आर्मी बनकर लूटपाट को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी तीन साल से था फरार, संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

आगामी दिनों में घोषणा पत्र में और बदलाव संभव है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर संपर्क अभियान कर रहे हैं। बतादें कि खल्लारी विधानसभा में छजका से परेश बागबाहरा को प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि अभी तक कांग्रेस और भाजपा की ओर से प्रत्याशी तय नहीं हुआ है।

http://तुला राशि के जातक खर्चीली आदत पर रखें नियंत्रण….जानिए राशिफल

विज्ञापन

रूपकुमारी चौधरी जन्म दिवस

जानिए ऐसे तैयार है खल्लारी विधानसभा में आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र

शिक्षा के क्षेत्र में…

  • शिक्षा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी खल्लारी विधानसभा के प्रत्येक गांव में प्राइमरी वा मिडिल स्कूल, हर 2 या 3 पंचायत में हाई स्कूल। मुगाशेर, कोमाखान, भीमखोज में कॉलेज।
  • स्कूलों में बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों को देश-विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा ।

स्वास्थ्य क्षेत्र में…

यहां पढ़े: http://सीएम ने कहा अब छत्तीसगढ़ भी शामिल होगा एक लाख करोड़ से ज्यादा बजट वाले राज्यों में शामिल

  • स्वास्थ्य क्षेत्र में आम आदमी पार्टी हर गांव में एक आम आदमी क्लीनिक बनवाएगी,
  • जिसमें तकरीबन 212 प्रकार के टेस्ट फ्री होंगे एवं मलेरिया बुखार, सर्दी खांसी एवं अन्य प्रकार के छोटे- मोटे रोगों का अच्छे से इलाज होगा।
  • यहां सारी दवाईयां फ्री होगी।
  • दूसरे स्तर पर आम आदमी पालीक्लिनिक होगी जहां पर एक्स रे, आर्थोपेडिक , टीवी, जैसे गंभीर बीमारियों का इलाज होगा।
  • जो 2 या 3 पंचायतों में होगा। यहां भी ईलाज फ्री रहेगा।
  • तीसरा  स्तर में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बागबाहरा एवं पिथौरा में होगा । यहां हर प्रकार के बड़े बीमारियों का ईलाज, सभी दवाई टेस्ट फ्री होगा।
  • अगर किसी व्यक्ति का एक माह के अंदर बड़े बीमारी का ऑपरेशन सरकारी अस्पताल में नहीं होता है तो वह व्यक्ति सरकार के सूची में संलिप्त प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना ईलाज करवा सकता है जिसका सारा खर्च आम आदमी पार्टी सरकार उठाएगी।

किसानों के लिए…

  • किसानो का संपूर्ण कर्ज एक बार आम आदमी पार्टी सरकार माफ करेगी ।
  • एक – एक दाना धान किसानों का 2600 प्रति क्विंटल में खरीदी करेंगे ।
  • खल्लारी विधानसभा में किसानों के लिए अब तक सिंचाई की उपयुक्त व्यवस्था
  • पिछले 18 साल में BJP और कांग्रेस की सरकार ने नहीं किया।
  • आम आदमी पार्टी जगह-जगह बांध, कुछ अधूरे पड़े बांध, भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा,
  • नहरों का निर्माण ,स्टॉप डेम जैसे योजनाएं लाएंगे ।
  • फसल बर्बाद होने पर  किसानों को समयबद्ध उचित मुआवजा दिया जाएगा।
  • किसानों के लिए लोन व पैसे की उचित निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
  • वन उपज की उचित खरीदी की व्यवस्था की जाएगी ।

बेरोजगार युवा ,मजदूरों के लिए…..

मजदूर एवं पढ़े लिखे बेरोजगार युवा रोजगार ना  मिलने की वजह से घर परिवार के लोगों को छोड़ कर दूसरे राज्य में जा कर काम करने पर मजबूर हैं।

यहां पढ़े: भारतीय वन सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में दो साल के भीतर 165 किमी जंगल में बढ़ोत्तरी

जहां उनका शारीरिक, मानसिक आर्थिक शोषण होता है ।

इसके लिए आम आदमी पार्टी गांव – गांव में रोजगार मुहैया करवाएगी ,

हम  गांव में कृषि आधारित, वनोपज, लघु , कुटीर उद्योग लगाकर रोजगार देंगे।

आम आदमी पार्टी की सरकार गांव में पढ़े -लिखे नौजवानों एवं मजदूर भाइयों और बहनों को लघु उद्योग के लिए ट्रेनिंग देखकर बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाएगी, जिससे वे अपने लिए लघु व कुटीर उद्योग लगा सके।

मनरेगा के तहत पूरा काम व उचित दाम समयबद्ध दिया जाएगा

  • महिला सुरक्षा के लिए महिला थाना बागबाहरा में खुलवाया जाएगा।
  • बुजुर्गों एवं विकलांग भाइयों और बहनों का पेंशन 1500 रुपए और विधवा पेंशन 2000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
  • 40 प्रकार के सरकारी प्रमाण पत्र के लिए किसी सरकारी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं,  घर पहुंच सेवा होगी।
  • व्यापारियों के लिए जीएसटी को सरलीकरण  किया जाएगा ।
  • साथी ही उनके लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा
  • जिससे व्यापारियों को GST की बारीकी को समझने में  काफी सहूलियत होगी।
  • सरकार उनके हर परेशानी को अपने स्तर पर समाधान भी करेगी ।

बिजली बिल के दाम को आधा किया जाएगा, जिससे हर घर- परिवार का पैसा बचेगा

10- 18 साल से जंगल पट्टी एवं अन्य बहुत सारे गांव में अभी तक सड़क पुल का निर्माण नहीं हो पाया है

जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाएगी ।

बागबाहरा में बाईपास रोड का निर्माण कार्य चालू कराया जाएगा।

खल्लारी माता मंदिर एवं चंडी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस नंबर पर भेज सकते हैं सुझाव

इसके अतिरिक्त खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लिए जिन सम्मानित जन के पास कोई सुझाव हो ,उसे हमारे WhatsApp नंबर पर भेजें। 9575188449

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: