Mangal Gochar 2023: ज्योतिष गणना में प्रत्येक ग्रह गोचर का अपना अलग महत्व है. जब भी कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है. बता दें कि ग्रहों के सेनापति मंगल 10 मई को कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं. कर्क राशि को मंगल की नीच की राशि माना जाता है. (Mangal Gochar 2023) ऐसे में जहां कुछ राशि वालों को इसका नकारात्मक प्रभाव देखने तो मिलेगा. वहीं इस अवधि में कुछ राशि वालों की भाग्य का ताला खुल जाएगा. जानें किन राशि वालों को इस वक्त किस्मत का पूरा साथ मिल रहा है.
मेष राशि
ज्योतिष गणना के अनुसार मंगल का कर्क राशि में गोचर मेष राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है. (Mangal Gochar 2023) इस दौरान इस राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. आमदनी में अच्छी वृद्धि होगी और व्यक्ति की कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. इस दौरान माता-पिता की सेहत का भी खास ध्यान रखने की जरूरत है.
वृष राशि
मंगल के प्रभाव ये इस राशि के जातकों के लिए भी विशेष लाभदायी रहेगा. इस जातकों के लिए ये समय खुशखबरी लेकर आ रहा है. (Mangal Gochar 2023) वाहन और भूमि खरीदने की सोच रहे लोगों की इच्छाएं जल्द पूरी होंगी. इतना ही नहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए ये गोचर अनुकूल समय लेकर आएगा. वहीं, काम को लेकर चल रही परेशानी दूर होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए इस दौरान साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. (Mangal Gochar 2023) जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. इस समय सामाजिक मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. इस अवधि नें विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करने में नाकाम रहेंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए भी आने वाले 45 दिन बेहद शुभ फलदायी रहेंगे. (Mangal Gochar 2023) मंगल गोचर इस राशि वालों की सभी इच्छाएं पूरी करेगा. इस दौरान आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इतना ही नहीं, इस अवधि में व्यवसा में अच्छा लाभ होगा. नौकरी करने वाले लोगों में भी अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा. दोस्तों का सानिध्य मिलेगा, जो अनुभव अच्छा रहेगा.
तुला राशि
वक्त तुला राशि वालों के नजरिए नें बड़ा बदलाव लेकर आएगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ रिश्तों नें मजबूती आएगी. बच्चों की उन्नति के रास्ते खुलेंगे और सम्मान में बढ़ोतरी होगी. जमीन खरीदने के लिए ये समय उत्तम है. (Mangal Gochar 2023) कारोबारियों के लिए भी ये समय बेहतरीन बताया जा रहा है. बिजनेस में इस समय बेहिसाब सफलता हासिल करेंगे. कार्यों में सफलता मिलेगी.