Wednesday, June 7, 2023
Homeमहासमुन्दगांव और शहर विकास में अहम भूमिका निभा रही समूह की महिलाएं...

गांव और शहर विकास में अहम भूमिका निभा रही समूह की महिलाएं : रूपकुमारी

आजीविका दिवस पर सदस्यों को बांटे प्रमाण पत्र

बसना। ग्राम स्वराज अभियान के तहत आजीविका दिवस ग्राम पंचायत भंवरपुर के शासकीय बालक हाईस्कूल में मनाया गया।

  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी थी।
  • इस अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती चौधरी द्वारा बसना विकासखण्ड के महिला स्वसहायता समूह के अध्यक्ष व सचिवों को उत्कृष्ट कार्य व समूह के माध्यम से कार्य कर रहे सदस्यों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षितों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
  • इसके अलावा स्वरोजगार करने वाले लोगों को बैंक के माध्यम से चेक भी प्रदाय किया गया।
  • इस मौके पर संसदीय सचिव ने कहा कि आजीविका व कौशल विकास और स्वरोजगार भाजपा सरकार की देन है। आज महिलाएं समूह बनाकर आत्मनिर्भर बन रही है।
  • उन्होंने कहा कि महिला स्वसहायता समूह के सदस्य गांव और शहर विकास में अहम भूमिका निभा रही है।
  • स्वसहायता समूह के माध्यम से अगरबत्ती, कपड़ा, निरमा, दोना पत्तल बनाने का कार्य कर रहे है।

कम दर पर ब्याज राशि उपलब्ध

  • स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए बैंक से कम दर पर ब्याज राशि भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • उन्होंने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत हमारे प्रदेश में सभी विकासखण्डों से प्रशिक्षित स्वसहायता समूहों व समूहों के सक्रिय महिलाओं के माध्यम से आजीविका व कौशल विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
  • इस अवसर पर रामलाल चौहान विधायक सरायपाली, चम्पा चौधरी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, कामता प्रसाद पटेल, बाबूलाल प्रधान, नरेन्द्र साहू, एसडीएम नुपूर, सीईओ बगर्ती, तहसीलदार मिश्रा सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: