बालाजी पावर प्लांट में किया गया प्रयोग
महासमुंद।
- बेलसोंडा के औद्योगिक क्षेत्र में आग निपटने और सावधानी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- मंगलवार को जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर फायर ब्रिगेड संबंधी आग से निपटने के लिए इंडस्ट्रीज एरिया में क्या-क्या सावधानी और प्रशासन को क्या क्या व्यवस्था रखना चाहिए, इसे सविस्तार समझाया गया।
- औद्योगिक क्षेत्र के बालाजी पावर प्लांट में प्रयोग भी किया गया।
- जहां एसडीएम, एएसपी और पुलिस की टीम व नगर पालिका से फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की व्यवस्था कर बहुत ही कम समय में उस घटना में पहुंचना, वहां लोगों को बाहर निकालना और आग को बुझाना, उसका एक सफल प्रयोग किया गया।
- इस दौरान एसडीएम ने बताया कि हम गर्मी को देखते हुए यह व्यवस्था कर रहे हैं।
- महासमुंद एसपी का कहना है कि गर्मियों में जो आग लगती हैं और इंडस्ट्रीज एरिया में जो दिक्कतें होती हैं उसके लिए ही यह कार्यशाला रख्रा गया है।
- खामियों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया गया।