World Cup 2023: भारत एक बार फिर से वनडे विश्व कप के आयोजन की तैयारी में जुट गया है। इसी साल भारत में आईसीसी वनडे World Cup अक्टूबर से लेकर नवंबर तक खेला जाएगा। करीब 12 साल बाद वनडे विश्व कप भारत में होने जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भी भारत में वर्ल्ड कप हुआ था, उस साल एमएस धोनी की कप्तानी वाली Team इंडिया ने जीता था। इसके बाद न तो World Cup भारत में हो पाया और न ही Team इंडिया विश्व कप जीतने में कामयाब हो पाई। लेकिन इस बार बीसीसीआई ने ऐसी तैयारी की है,
जिससे World Cup जीतना काफी हद तक आसान हो जाएगा। खबरें इस तरह की आ रही हैं कि विश्व कप पहला मैच चार अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी विश्व के पूरे Schedule का इंतजार किया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2023 के समापन के बाद एक मेगा इवेंट में Schedule जारी किया जाएगा। इससे पहले कई स्तर पर तैयारी की जा रही है।
आईपीएल 2023 के बाद जारी होगा वनडे विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल
खबर है कि बीसीसीआई ने आईसीसी विश्व कप 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है। शेड्यूल भी करीब करीब तैयार है। बस इसे जारी करना बाकी है। इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट से पता चला है वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी Stadium में खेला जा सकता है,
जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट Stadium है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरमस Stadium में खेला जा सकता है।
Team India: आखिर कौन बनेगा भारत का नया ओपनर!
साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि भारत में नागपुर, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, धर्मशाला और इंदौर में खेले जा सकते हैं।
ये पूरे वेन्यू की लिस्ट है, लेकिन Team इंडिया के मैचों की बात की जाए तो उसके लिए स्पेशल प्लानिंग तैयार की गई है। भारतीय टीम अपने मैच सात मैदानों पर ही खेलेगी। बताया जा रहा है
कि भारतीय Team मैनेजमेंट और बीसीसीआई की इस संबंध में बात हुई है
और Team इंडिया की ओर से कहा गया है
कि अगर भारतीय Team के मैच ऐसे स्थानों पर खेले जाएं,
जहां की पिच स्पिन फ्रेंडली हो तो अच्छा रहेगा।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड,
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच किसी ऐसे स्टेडियम में कराए जा सकते हैं,
जहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हो। वैसे भी अभी काफी वक्त बचा हुआ है
और पिच को अपने अनुसार आराम से तैयार किया जा सकता है।
ऐसे में भारतीय Team को अपने घर में खेलने का पूरा फायदा मिला जाएगा।
वैसे भी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की Team
स्पिनर्स को उस तरह से नहीं खेल पाती, जैसा भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम खेलती हैं।