World Sleep Day 2023:चैन की नींद चाहिए तो करें ये 4 योगासन!

World Sleep Day 2023 : शरीर को सेहतमंद रखने के लिए पूरी नींद लेना बेहद जरूरी है. लेकिन, कुछ लोगों को नींद न आने की समस्या होती है. जिसे इंसोम्निया भी कहा जाता है. इसके कारण आपके शरीर में Energy की कमी रहती है और आपको पर्याप्त नींद नहीं मिल पाती है. लेकिन चैन की नींद पाने के लिए 4 योगासनों को करना काफी फायदेमंद होता है. इन योगासनों को आप रात में सोने से पहले बिस्तर पर ही कर सकते हैं और इस में सिर्फ 2 से 3 Minute लगेंगे.

webmorcha,com

चैन की नींद पाने के लिए 4 योगासनों (Yoga For Better Sleep) को बेस्ट बताया जाता है.

बालासन (Sleep)

ये योगासन आपकी Tension को कम करके दिमाग को Relax करते हैं और जल्दी सोने में मदद करते हैं.आपको इन सभी योगासन को करने में सिर्फ 2 से 3 मिनट का समय लगेगा.आइए, जल्दी नींद पाने में मदद करने वाले योगासनों के बारे में जानते हैं.

webmorcha.com

अधोमुख वीरासन

इंसोम्निया की समस्या दूर करने वाला अहम योगासन अधोमुख वीरासन (Adho Mukha Virasana) है.अधोमुख वीरासन करने के लिए वज्रासन की मुद्रा में घुटनों को थोड़ा चौंडा लें.इसके बाद कमर और गर्दन को सीधा रखते हुए नजर को सामने की तरफ रखें और छाती को जमीन की तरफ लाएं.आपको अपने दोनों हाथ आगे की तरफ फैलाने हैं और जमीन पर टिकाना है.2 से 3 Minute इसी स्थिति में रहें और कमर व रीढ़ की हड्डी में तनाव महसूस करें. मगर ध्यान रखें कि शरीर नीचे की तरफ झुक ना पाए.

webmorcha.com

जानु शीर्षासन

चैन की नींद पाने के लिए जानु शीर्षासन (Janusirsasana) भी सोने से पहले कर सकते हैं.जानु शीर्षासन करने के लिए बिस्तर पर बैठकर दायां पैर सामने की तरफ फैला लें.इसके बाद बाएं तलवे को दायीं जांघ या पेल्विक एरिया के पास रखें.अब पेट के निचले हिस्से को दाएं घुटने की तरफ मोड़ें और दाएं पंजे की तरफ झुकें.आप जल्दी नींद दिलाने वाले इस योगासन को तकिये की सपोर्ट के साथ भी कर सकते हैं.आप तकिए को दाएं घुटने और माथे के बीच रख सकते हैं. इसी तरह दूसरे पैर के साथ भी दोहराएं.

webmorcha.com

इंसोम्निया का इलाज करने के लिए सोने से पहले सुप्तबद्ध कोणासन (Supta Baddha Konasana) कर सकते हैं.

यह आपके शरीर से तनाव मिटाने में मदद करता है. इसे करने के लिए बिस्तर पर बैठ जाएं

और दोनों तलवों को मिलाकर एड़ियों को जितना हो सके, अपनी तरफ लाएं.

अब बिस्तर पर कमर के पीछे एक मसनद (गोल तकिया) रखें और धीरे-धीरे पीछे की ओर मसनद पर लेट जाएं.

ध्यान रखें कि आपका सीना ऊपर की तरफ उठा रहे और नजर नीचे की तरफ हो.

इसके लिए आप सिर के नीचे एक और तकिया लगा सकते हैं.

webmorcha.com

जल्दी नींद दिलाने के लिए वज्रासन (Vajrasana) काफी लाभदायक योगासन है.

इसे करने के लिए बिस्तर पर घुटनों के बल बैठ जाएं.

बैठते हुए ध्यान रखें कि आपकी पिंडलियां शरीर के बाहर की तरफ कर लें और पंजों को पीछे की तरफ फैला लें.

वज्रासन में कमर, गर्दन और सीना सामने की तरफ रखकर 2 से 3 मिनट गहरी सांस लें.

अगर आपको ऐसे बैठने में दिक्कत हो रही है,

तो आप पिंडलियों और कूल्हों के बीच में मसनद (गोल तकिया) रख सकते हैं.

2850 करोड़ की संपत्त‍ि के मालिक हैं Salman Khan, फिर भी 1BHK फ्लैट में रहते हैं Anupama 7 Shocking Twists: काव्या को छोड़ अनुपमा को प्रपोज करेगा वनराज, माया के पास जाएगा अनुज IPL 2023 : एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK का सबसे बड़ा दुश्मन, ठोक दिए इतने सारे रन Hansika Motwani’s mother demanded Rs 5 lakh for every minute the groom’s family was late at the wedding Porn clip played on crowded Patna junction TV screens for 3 minutes