दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों को लेकर हमेशा घिरे रहते हैं। एक बार फिर उनके बयान को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर बड़ा मंत्री और नेता और बनना है तो कलेक्टर-SP का कॉलर पकड़ो! यह सीख छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा बच्चों को दे रहे हैं। बच्चों के कार्यक्रम में कलेक्टर-SP का कालर पकड़ने की मंत्री के इस अजीबो-गरीब नसीहत के बाद बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में मंत्री का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो को 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। लेकिन वीडियो का खुलासा आज हुआ है।
http://दुध, दही, मठा के साथ अब देवभोग छेना-रबड़ी का ले सकेंगे मजा, मंत्री ने किया शुभारंभ
शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिले के पावारास सरकारी स्कूल में मौजूद थे। इस दौरान एक बच्चे ने कौतूहल बस मंत्रीजी से सवाल पूछा “मुझे आपकी तरह नेता बनना है, बताइए ना हम कैसे बनेंगे, हमें क्या करना चाहिये। तब मंत्री जी ने जवाब में मंत्रीजी ने जो नसीहत दी, वो वाकई में बड़ा अजीबो-गरीब था। हालांकि इसमें भी सच्चाई है और हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि अगर बड़ा व्यक्ति बनना है तो ऐसा कुछ कर जाओ जिससे सब लोगों के बीच में आपका नाम चल जाए। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के कॉलर पकड़ने से वह बड़ा नेता बज जाएगा?
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी आपके मंत्री कवासी लखमा जी @INCChhattisgarh के संस्कार और संस्कृति से बच्चों को अवगत करा रहे हैं. आप भी उनकी नसीहत को सुन लीजिए.
क्या बच्चों को ऐसी नसीहत देनी चाहिए?
क्या आपका नवा छत्तीसगढ़ अब एसपी, कलेक्टर के कॉलर पकड़ने वाला बनेगा?@BJP4CGState pic.twitter.com/8iIbxM50Ki— Santosh Bafna (@SantoshBafna_) September 9, 2019
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks