महासमुंद। बागबाहरा FCI के सामने सुभम ऑटो सर्वीसिग सेंटर मेन रोड बागबाहरा में भागवत चन्द्राकर पिता जीत कुमार चंद्राकर (30) बावनकेरा के द्वारा कॉफी राइट कर इंजन ऑइल बेचा जा रहा था। बागबाहरा पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से 1 लीटर वाला 40 डिब्बा केस्ट्राल ऑईल कीमती 12,720 रुपए नकली पाए जाने पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर कार्यवाही विवेचना में लिया गया ।
विज्ञापन यहां पर पढ़िए: http://सौ बिस्तर अस्पताल में घंटों तड़फती रही प्रसुता
कंपनी ने पुलिस से किया था शिकायत
को प्रार्थी पोटीराजा राव के एसीडी अरस कन्सलटीव प्रा.लिमीटेड कंपनी के फिल्ड इन्वेस्टीगेशन के द्वारा लिखित आवेदन दिया की सुभम ऑटो सर्वीसिग सेंटर बागबाहरा में नकली इंजन ऑईल की बिक्री की जा रहीं हैं , लिखित आवेदन की तस्दीक के लिए पुलिस सुभम ऑटो सर्वीसिग सेंटर में जाकर दुकान की तलाशी लेने पर नकली ऑइल मिलना पाया पुलिस ने जब्त कर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर भादवि अपराध (धोखाधड़ी) भादवि: 420, 63 कॉपी राईट एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है।
यहां पर पढ़िए : http://सोना चॉदी चमकाने के नाम ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार