पुरातात्विक नगरी सिरपुर में गूंजा योग: ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

पुरातात्विक नगरी सिरपुर

महासमुंद, 21 जून 2025 –पुरातात्विक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में स्थित लक्ष्मण मंदिर परिसर में आज ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों से लेकर जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया।

प्राचीन धरोहर की गोद में योग

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, रायपुर मंडल द्वारा किया गया, जिसमें सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में उन्होंने कहा,

“योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, यह भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो तन, मन और आत्मा का संतुलन स्थापित करता है।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग आज वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त कर चुका है और 177 देशों द्वारा इसे अपनाया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सिरपुर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के प्रयास जारी हैं।

सामूहिक सहभागिता

इस योग दिवस में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, ग्रामीण, युवा, अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:

  • छत्तीसगढ़ बीज निगम अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर

  • जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल

  • कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह

  • पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह

  • वनमंडलाधिकारी श्री मयंक पांडेय

  • अपर कलेक्टर श्री रवि साहू

  • स्काउट गाइड जिलाध्यक्ष श्री येतराम साहू

  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग राज्य प्रमुख श्री मुथैयाकाली मुथूट

सभी अतिथियों और अधिकारियों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

स्वस्थ जीवन की ओर कदम

कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा,

“योग हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से राहत दिलाने वाला प्रभावी उपाय है। ‘पहला सुख निरोगी काया’ – इस विचार को व्यवहार में लाना ही योग दिवस का उद्देश्य है।”

पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने भी योग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और सभी से इसे दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की।

पर्यावरण का संदेश भी

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा लक्ष्मण मंदिर परिसर में आम और काजू के पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल रही।


📷 फोटो गैलरी:

 

पुरातात्विक नगरी सिरपुर
पुरातात्विक नगरी सिरपुर
पुरातात्विक नगरी सिरपुर
पुरातात्विक नगरी सिरपुर
पुरातात्विक नगरी सिरपुर
पुरातात्विक नगरी सिरपुर
पुरातात्विक नगरी सिरपुर
पुरातात्विक नगरी सिरपुर

ये भी पढ़ें...

Edit Template