महासमुंद। मेंशन मजदूर संघ महासमुंद के द्वारा अपने साथ काम करने वाले महिला एवं पुरुष कामगार साथियों की सुरक्षा एवं उन पर आश्रित उनके पारिवारिक सदस्यों के भविष्य का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री जीवज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराने शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एवं आयोजन के मार्गदर्शक योगेश्वर चन्द्राकर ने श्रमिक साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा माननीय नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने ने अपने कार्यकाल में समरसता के भाव को लेकर ऐसी योजनाओं को बनाया जिसके माध्यम से न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्र में निवासरत सभी व्यक्तियों का समान रूप से उत्थान हो न केवल आर्थिक, समाजिक, स्वास्थ गत, शैक्षणिक,साथ ही मुश्किल विपत्ति या दुर्घटना में किसी अपने को खो देने पर भी परिवार को बिखरने से बचाने की दिशा में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री योजना बना कर पहल किया है ।
महीने में सिर्फ एक रुपए देकर बीमा का लाभ उठाए
जिससे मुश्किल समय मे पीड़ित परिवार को आर्थिक सम्बलता मिल सके जहां एक तरफ 12 रुपए वार्षिक मतलब मात्र एक रुपए महीने जैसे अल्प राशि मे प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा कराने वाले हितग्राही को दुर्घटना में मृत्यु पर पीड़ित परिवार को 2 लाख तक कि बीमा राशि का लाभ मिल सकता है वही 330 रुपए में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा लेकर सामान्य एवम दुर्घटना दोनों ही प्रकार की मृत्यु में शोकाकुल परिवार को 2 लाख रुपये की राहत राशि मिल शक्ति है क्योकि हम सभी मजदूर साथी विषम परिस्थितियों और रिस्क वाले हालात में अपने परिवार की खुशियों के लिए काम करते है।
ऐसे में अपने परिवार के भविष्य के हितों और सुरक्षित भविष्य का ध्यान रख बीमा अवश्य कराए इसी तरह सरकार गरीबो के हितों का ध्यान रख प्रधानमंत्री आवास योजना बेटियों और महिलाओं की सम्मान और स्वास्थ्य को ध्यान रख स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण,धुंवे से बचाव एवम पर्यावरण सुरक्षा को लेकर उज्वला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा,आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक कि स्वास्थ योजना,सौभाग्य सहज योजना के अंतर्गत हर घर बिजली एवं कौशल उन्नयन और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के माध्यम से सहजता से ऋण उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से स्वालम्बी और आत्मनिर्भर बनाने लगातर प्रयासरत है इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ऋण,स्मार्ट कार्ड और संजीवनी कोष के माध्यम से इलाज और बच्चों के भविष्य और
क्यो जरूरी है बीमा पर हुई चर्चा
आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए स्काई योजना के अंतर्गत मोबाईल योजना वितरण कर रही है इसी प्रकार श्रमिक साथियो के संगठित एवम असंगठित साथियों को 56 से अधिक योजनाओं के माध्यम से सशक्त एवम आत्मनिर्भर करने प्रयासरत है जरूरत है हम इन योजनाओं के बारे में जाने और उनसे जुड़कर उन योजनाओं का लाभ ले कार्यक्रम में उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर राजेश कुमार ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेजो एवम बीमा के लाभ और बीमा की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला
श्रमिक सहयोगी और समाज सेविका रेखा बेहरा ने भी मजदूर साथियो और बहनों के लिए बीमा की आवश्यकता को लेकर अपने विचार रखे साथ ही स्वयं की आप बीती स्तिथि को बताते हुए बताया जब किसी गरीब को बीमारी या किसी दुर्घटना से गुजरना पड़ता है तो किस तरह उनकी पाई पाई खर्च हो जाती है

और पूंजी बेचने तक कि नौबत आ जाती है ऐसे में बीमा योजनाए हमारी कितनी सहायक होती है कार्यक्रम को मेशन मजदूर संघ के अध्यक्ष राधेश्यम धीवर ने सम्बोधित करते हुए कहा मजदूर संघ लगातार मजदूरों के हितों और सुरक्षा को लेकर प्रयासरत है सरकार की बेहतरीन योजनाओ का लाभ मिलने से निश्चित ही मजदूरों के हितों की रक्षा होगी पर कुछ दलाल किस्म के लोगो के कारण वास्तविक हितग्राही अपने हितों से वंचित रह जा रहे है
इस वजह से उनके हितों का ध्यानरख ये आयोजन किये जा रहे है विभाग से भी आग्रह है ऐसे दलाल लोगो की पहचानकर हितग्राहियों के हितों की सुरक्षा की पहल करें कार्यक्रम में प्रमुखरूप से अमरु साहू,विनोद साहू,गणेश चन्द्राकर,किशन साहू, बढ़ोत्तम जी, गोपाल वर्मा, भागी साहू,अवध, संतोष,खुमान एवं कमला साहू के साथ बड़ी संख्या में श्रमिक साथी उपस्थित थे!