हल्द्वानी। विवाह का बंधन तो पति-पत्नी के बीच होता है लेकिन यहां अजीबों-गरीब मामला देेखने को मिला यहां एक युवती ने पुरूष का रूप धारण कर दो महिलाओं से शादी कर ली। दोनों के साथ पति-पत्नी के संबंध भी निभाए। राज तब खुला जब पति-पत्नी के बीच चार साल तब खुला जब किसी तरह की सेक्स संबंध नहीं हो ेपाया। खुलासा होने के बाद पुलिस ने कथित पति को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसा हुआ घटना
– 14 फरवरी 2014 को काठगोदाम निवासी एक महिला की शादी उप्र के धामपुर, जिला बिजनौर निवासी कथित युवक कृष्णा सेन से हुईब
– दोनों उत्तराखंड में हल्द्वानी के मल्ला गोरखपुर इलाके में किराए के मकान में रहने लगे।
-सीएफएल फैक्टरी लगाने की बात कहकर कथित पति ने महिला से अलग-अलग किश्तों में आठ लाख रुपए ले लिए।
– 2016 में महिला को कथित पति के दूसरी महिला से भी शादी करने का पता चला।
– छह अक्टूबर 2017 को पहली पत्नी ने अपने कथित पति पर रुपए ठगने के साथ ही पांच लाख रुपए दहेज मांगने,
दूसरी शादी करने व विरोध करने पर धमकी देकर मारपीट करने के आरोप में मारपीट व दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज कराया।
तभी से काठगोदाम थाना पुलिस आरोपी कथित पति को तलाश रही थी।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks