खंडवा/रायपुर। जिले के हरसूद इलाके में छत्तीसगढ़ रायपुर के व्यापारी से 18 लाख रुपए लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने व्यापारी को “गड़ा हुआ सोना” मिलने का लालच दिया और पहले छोटे-छोटे सोने के टुकड़े दिखाकर विश्वास जीत लिया। इसके बाद उन्होंने 50 लाख का सोना केवल 20 लाख रुपए में बेचने का झांसा दिया। व्यापारी जब 18 लाख रुपए नगद लेकर सौदा करने पहुँचा, तो बदमाशों ने जंगल में बुलाकर पहले सिक्के दिखाए और फिर साथियों ने तलवार-कुल्हाड़ी से हमला कर नकदी लूट ली।
व्यापारी किसी तरह जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचना दी। खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 लाख रुपए नगद और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।