नवापारा। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के गोबरा नवापारा तहसील अंतर्गत पारागांव के पास मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली से 27 बकरों-बकरियों की मौत हो गई, जबकि 7 मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, घोट गांव के तीन परिवार अपने मवेशियों को रोज की तरह चराने महानदी तट पर लाए थे। अचानक मौसम बिगड़ने और गाज गिरने से उनके दर्जनों मवेशी मौके पर ही ढेर हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि ये परिवार पूरी तरह से पशुपालन पर आश्रित हैं और हादसे ने उनकी आर्थिक स्थिति को गहरा झटका दिया है। परिजनों ने शासन-प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवज़े की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और जांच व सहायता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/