3200 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी सौम्या चौरसिया गिरफ्तार

webmorcha.com

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी और तत्कालीन उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में लंबी पूछताछ के बाद की गई है।

ईडी ने सौम्या चौरसिया को शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था। कई घंटों तक चली पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को अहम साक्ष्य और वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है। इसके बाद ईडी ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

कोयला घोटाले में भी जा चुकी हैं जेल

गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया इससे पहले 570 करोड़ रुपये के कथित कोयला घोटाले के मामले में भी जेल जा चुकी हैं। दोनों ही मामलों में उन पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग, अवैध वसूली और कमीशनखोरी के गंभीर आरोप हैं।

शराब कारोबार में अवैध वसूली के आरोप

सूत्रों के अनुसार, शराब कारोबार से जुड़े नेटवर्क में सौम्या चौरसिया की अहम भूमिका होने के संकेत मिले हैं। ईडी का कहना है कि पूछताछ के दौरान घोटाले की रकम के लेन-देन, कमीशन व्यवस्था और इससे जुड़े प्रभावशाली लोगों के नेटवर्क को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं।

आज विशेष अदालत में पेशी

ईडी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सौम्या चौरसिया को बुधवार सुबह 11 बजे विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां जांच एजेंसी उनकी रिमांड की मांग कर सकती है। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान घोटाले से जुड़े अन्य बड़े नामों पर भी पूछताछ हो सकती है।

छत्तीसगढ़ घोटाले में बड़ा एक्शन: सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क


कौन हैं सौम्या चौरसिया?

  • सौम्या चौरसिया का चयन 2008 में राज्य सेवा (CGPSC) के तहत हुआ था।

  • वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेहद करीबी मानी जाती रही हैं।

  • भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के महज तीन दिन बाद ही उन्हें उपसचिव नियुक्त किया गया था।

  • भूपेश सरकार के दौरान उन्हें प्रदेश की सबसे प्रभावशाली और ताकतवर अधिकारियों में गिना जाता था।

शैक्षणिक और प्रशासनिक सफर

  • कोरबा जिले के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म

  • तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी

  • 2008 में CGPSC परीक्षा उत्तीर्ण

  • 2011 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग पेंड्रा और बिलासपुर में SDM के रूप में

  • बाद में दुर्ग जिले में ट्रांसफर, जहां वे भिलाई और पाटन की SDM रहीं


राजनीतिक गलियारों में हलचल

सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इसे बड़ी कार्रवाई बता रहा है, वहीं कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दे सकती है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]