राजधानी रायपुर में मच्छर मारने 5 करोड़ जारी

webmorcha.com

रायपुर। रायपुर राजधानी नगर निगम में मच्छर मारने के लिए अब करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। जबकि बीते वर्षों में यही काम लगभग डेढ़ करोड़ में हो जाया करता था। हालांकि अभी तक तो शहरवासियों को मच्छरों के डंक से छुटकारा नहीं मिल सका है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या पांच करोड़ खर्च कर निगम मच्छरों के आतंक से आमलोगों को छुटकारा दिला पाता है या नहीं।

इसके लिए नगर निगम ने सभी 70 वार्डों के लिए एक करोड़ 24 लाख रुपये में तीन माह के लिए एजेंसी नियुक्त करने ग्लोबल टेंडर किया है। वहीं, इसके अलावा तेल की उपलब्धता सहित अन्य कार्यों के लिए भी करीब 15 लाख खर्च होंगे। यानी अब साल में मच्छर मारने के लिए निगम पांच करोड़ खर्च करने जा रहा है।

अनुबंधित एजेंसी का कार्य अच्छा होने पर ही कार्य अवधि बढ़ाई जाएगी। वहीं भुगतान भी परफार्मेंस के आधार पर होगा। नगर निगम द्वारा एजेंसी के कार्यों का मूल्यांकन करने स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित विभागों के साथ मच्छर उन्मूलन वाले इलाकों में जाकर रेंडम सैंपलिंग भी करेगी। साथ ही कार्य में प्रयुक्त केमिकल की बॉटल भी चेक की जाएगी। लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा। हालांकि टेंडर में नागपुर, भोपाल, दुर्ग और रायपुर की एजेंसियों ने रुचि दिखाई है।

PM आवास बनी चिंताजनक! महासमुंद में निकल गई राशि, नहीं बने हजारों मकान!

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha

विजय शर्मा बोलें, जहां भी अनियमिता, उन सबकी होगी जांच होगी, नशा उन्मूलन के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा, पुलिस और ज्यादा ताक़त से काम करेगी

Rs 5 crore issued to kill mosquitoes in capital Raipurराजधानी रायपुर में मच्छर मारने 5 करोड़ जारी
webmorcha

विजय शर्मा बोलें, जहां भी अनियमिता, उन सबकी होगी जांच होगी, नशा उन्मूलन के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा, पुलिस और ज्यादा ताक़त से काम करेगी

Rs 5 crore issued to kill mosquitoes in capital Raipurराजधानी रायपुर में मच्छर मारने 5 करोड़ जारी
Edit Template