रायपुर/अभनपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभनपुर के पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक के अंतर्गत गोतियारडीह गांव में की गई।
शिकायतकर्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष निकले
जानकारी के मुताबिक, गोतियारडीह निवासी जयवर्धन बघेल, जो कि अभनपुर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हैं, ने कुछ दिन पहले एक जमीन खरीदी थी। जमीन के नामांतरण (म्यूटेशन) के नाम पर पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल ने 5000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
जयवर्धन ने इसकी शिकायत एसीबी रायपुर टीम से की। एसीबी ने तुरंत हरकत में आते हुए जाल बिछाया और तयशुदा रकम लेते ही पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
हिरासत में पूछताछ
ACB की टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
बड़ा सवाल – सिस्टम में कितनी गहराई तक है भ्रष्टाचार?
यह घटना इस ओर इशारा करती है कि जमीनी स्तर पर भी भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं। आम आदमी को बुनियादी कामों के लिए भी रिश्वत देना मजबूरी बनता जा रहा है।
इस कार्रवाई के बाद अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या प्रशासन ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर उदाहरण पेश करेगा या यह मामला भी फाइलों में दफन हो जाएगा।