गरियाबंद स्कूल शर्मसार! प्रिंसिपल पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप

गरियाबंद

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र स्थित अकलवारा हायर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को छात्राओं और उनके अभिभावकों ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने न केवल छात्राओं के साथ बेड टच (अशोभनीय हरकतें) कीं, बल्कि कई छात्रों को जानबूझकर फेल भी कर दिया।

छात्राओं का कहना है कि शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए, लेकिन फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

पालकों का गुस्सा फूटा, बच्चे स्कूल आने से डर रहे

पालकों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कई छात्राएं अब स्कूल आने से डर रही हैं। एक पालक राजकुमार ने कहा, “ये बहुत गंभीर मामला है। अगर स्कूल में ही बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी, तो फिर कहां रहेंगी? प्रशासन को पहले दिन से ही कार्रवाई करनी थी।”

छात्रा इसिका दत्ता और वासनी यादव ने बताया कि शिकायत के बाद उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की भी कोशिश की गई।

गरियाबंद
गरियाबंद

शाला विकास समिति ने भी जताई नाराजगी

शाला विकास समिति अध्यक्ष उदित सेन ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद से ही परिणामों में गड़बड़ी और व्यवहार संबंधी शिकायतें मिल रही थीं। जांच में सब स्पष्ट हुआ, लेकिन अफसरों ने चुप्पी साध ली।

BEO और DEO मौके पर पहुंचे, दिया आश्वासन

सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) के.एल. मतावले मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि “जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है और आरोपों की पुष्टि हुई है। अब कार्रवाई ऊपर से तय होगी।”

गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ए.के. सारस्वत ने कहा कि आरोपी प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया, “प्रारंभिक जांच में सहयोग नहीं मिला था, इसलिए दोबारा जांच कराई जा रही है, जो सोमवार तक पूरी होगी।”

प्रदर्शनकारियों की चेतावनी: कार्रवाई तक धरना जारी रहेगा

छात्राओं और पालकों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे स्कूल के गेट से नहीं हटेंगे। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।

ये भी पढ़ें...

Edit Template