रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला राजीव नगर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पड़ोसी लकेश्वर पटेल ने नाबालिग साथी के साथ मिलकर पति, पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या की थी। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी और मृतक बुधराम के बीच अफेयर है। इसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।
खाद के गड्ढे से बरामद हुए शव
11 सितंबर को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि बुधराम उरांव का घर अंदर से बंद है और बदबू आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो खाद के गड्ढे से बुधराम (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37) और दो बच्चों अरविंद (12) व शिवांगी (5) के शव बरामद हुए। सभी की धारदार हथियार से हत्या की गई थी।
पुलिस ने किया री-क्रिएशन
जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और पड़ोसी लकेश्वर पटेल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश और जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने घटना से पहले बुधराम के घर की रेकी की थी। पुलिस ने आरोपियों से मौके पर जाकर पूरी वारदात का री-क्रिएशन कराया।
शर्मनाक: जिला अस्पताल में प्रसूता महिला का नग्न वीडियो वायरल, FIR दर्ज
विवाद और रंजिश बनी वजह
आरोपी लकेश्वर राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि मृतक बुधराम भी इसी काम से जुड़ा था। जमीन के लेन-देन और पारिवारिक विवाद के कारण दोनों के बीच पहले से ही तनाव था। इसके अलावा आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी और बुधराम के बीच संबंध हैं। इसी शंका ने हत्या का रूप ले लिया।
हत्या के बाद दफनाए थे शव
9 सितंबर की रात आरोपी और उसके नाबालिग साथी ने नशे में धुत बुधराम और परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चारों की हत्या करने के बाद शवों को बाड़ी में खाद के गड्ढे में दफना दिया गया। पुलिस ने आरोपी लकेश्वर पटेल और नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।