महासमुंद/19 सितंबर 2025। मलेशिया में आयोजित FIBA अंडर-16 विमेंस एशिया कप 2025 में भारत की महिला बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। इस उपलब्धि में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बेटी दिव्या रंगारी (पिता – विनोद रंगारी) भी शामिल हैं।
भारत ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया को 65-53 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के पहले दो क्वार्टर रोमांचक रहे, लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने बेहतरीन बढ़त बनाकर जीत दर्ज की।
लगातार 4 जीत से फाइनल तक सफर
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में पहले ईरान, फिर उज्बेकिस्तान और समोआ को हराया। चौथे मैच में सेमीफाइनल में इंडोनेशिया पर जीत दर्ज कर टीम फाइनल में पहुंची। इस शानदार प्रदर्शन से पूरे प्रदेश और महासमुंद जिले में खुशी की लहर है।
भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी
छत्तीसगढ़: दिव्या रंगारी
कर्नाटका: श्रवानी शिवन्ना, महक शर्मा, अदिति
तेलंगाना: विहा रेड्डी, नेथरा
केरल: एदिना मरियम जॉनसन
तमिलनाडु: एंजलीना अरुण जॉर्ज, सुमिथरा देवी कालीमुथु
महाराष्ट्र: रेवा कुलकर्णी, वैष्णवी प्रशांत परदेशी
गुजरात: दिनल वित्थानी
बधाइयों की बौछार
भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर प्रदेश और जिले के नेताओं, अधिकारियों और खेल संघों ने बधाई दी। इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और खेलप्रेमी शामिल रहे।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha