छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में अलर्ट

  • ऑरेंज अलर्ट : गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में तेज बारिश के साथ मेघगर्जन, बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

  • यलो अलर्ट : सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, दुर्ग, कबीरधाम, जशपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश

मौसम प्रणाली का असर

मौसम विभाग के अनुसार गंगेटिक पश्चिम बंगाल, उत्तर उड़ीसा और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय है। इसके प्रभाव से ऊपरी हवा में चक्रीय परिसंचरण बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में कमजोर होगा। इस सिस्टम से जुड़ी द्रोणिकाएं छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही हैं, जिसके चलते आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

नया सिस्टम 25 सितंबर से

छत्तीसगढ़ मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 25 सितंबर को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह सिस्टम धीरे-धीरे प्रबल होकर अवदाब में बदल सकता है और 27 सितंबर तक दक्षिण उड़ीसा-उत्तर आंध्र तट के पास पहुंच सकता है। इसके असर से 26 सितंबर से बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की आशंका है।

राजधानी रायपुर का मौसम

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में आज आसमान पर बादल छाए रहेंगे। बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]